Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdua lipa shahrikh han yeh jo ladki mashup viral Abhijeet bhattacharya and his son reacts says no one talk about singer

दुआ लिपा के कॉन्सर्ट में बजा ‘शाहरुख’ का वो लड़की जो सबसे अलग है, देखें क्यों चिढ़े अभिजीत

  • दुआ लिपा और ये लड़की जो सबसे अलग है गाने का मैशअप छाया हुआ है। इस बीच अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे का पोस्ट सामने आया है। इसमें उन्होंने मीडिया पर गुस्सा निकाला है कि कोई ये नहीं लिखता कि ये गाना उनके पिता ने गाया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

दुआ लिपा के मुंबई मैशअप का एक वीडियो छाया हुआ है। इसमें दुआ अपने लेविटेटिंग गाने के साथ शाहरुख खान के 'वो लड़की जो सबसे अलग है' गाने पर थिरक रही हैं। यह मैशअप दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है लेकिन सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे नाराज हैं। उन्होंने एक पोस्ट किया है जिसे उनके पिता अभिजीत ने भी शेयर किया है। जय ने लिखा है कि गाना अभिजीत की वजह से फेमस हुआ न कि शाहरुख की वजह से। फिर भी लोग उनके पिता का कहीं जिक्र नहीं करते।

शाहरुख नहीं अभिजीत ने गाया गाना

जय ने इंस्टा पर पोस्ट किया है, 'दुर्भाग्य की बात है कि हम ऐसे देश में रहते हैं जहां एक भी न्यूज आउटलेट या इंस्टाग्राम पेज ने आवाज के बारे में मेंशन नहीं किया, न ही गाने वाले आर्टिस्ट का। देश में हमेशा एक्टर्स की बात ही क्यों होती है? मुझे यकीन है जब दुआ लिपा ने ये गाना सुना होगा तो तो सुना ही होगा देखा नहीं और उस शख्स की तारीफ की होगी जिसने ये गाना गाया और हां वो शाहरुख खान नहीं हैं बल्कि अभिजीत भट्टाचार्य हैं और अन्नू मलिक ने कम्पोज किया है। आई एम सॉरी लेकिन जहां भी आप यह गाना सर्च करोगे लिखकर आएगा, वो लड़की जो सबसे अलग है-अभिजीत। लेकिन इस देश की मीडिया सिंगर्स को उनको क्रेडिट नहीं लेने देती और लोग मुझसे पूछते हैं, आप बॉलीवुड के लिए गाना क्यों नहीं गाते।'

बाद में लिखा शाहरुख से नहीं है दिक्कत

बाद में उन्होंने यह भी लिखा है कि यह शाहरुख खान के लिए नहीं है, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। यह दर्शकों और मीडिया के लिए है क्योंकि वे देश के सिंगर्स को सपोर्ट नहीं करते जैसे वेस्ट में किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें