आलिया भट्ट के चेहरे पर बोटॉक्स के साइड इफेक्ट्स का दावा करने वाले डॉक्टर बोले- वे सेलब हैं और उन्हें…
आलिया भट्ट ने इस वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया जिसमें दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने चेहरे पर बोटॉक्स करवाया, लेकिन वो सही नहीं रहा और इससे उन्हें साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा।
आलिया भट्ट ने शुक्रवार सुबह अपने पोस्ट से सबको हैरान कर दिया। दरअसल, उन्होंने एक वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया जिसमें यह दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने बोटॉक्स करवाया जो की गलत हो गया। आलिया ने इन दावों को गलत बताया और ऐसे फेक दावे देने वालों की क्लास लगाई। अब डॉक्टर साई गणपति जो कि फेशियल एस्थेटिक एक्सपर्ट हैं उन्होंने आलिया के स्टेटमेंट पर जवाब दिया है। साई उनमें से एक हैं जिन्होंने दावा किया था कि एक्ट्रेस ने सर्जरी कवाई है और उन्हें उसके साइड इफेक्ट्स हैं।
क्या कहा था साई ने
साई ने वीडियो में आलिया की स्माइल को लेकर कहा था कि एक्ट्रेस के चेहरे का राइट साइड पैरालाइज्ड है और ये बोटॉक्स की वजह से है। तो जब उनसे आलिया के स्टेटमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, ये उनका पर्सनल ओपीनियन है। मैं इस पर जरूर कमेंट करूंगा। मैं मेडिकली बोलना चाहूंगा।
आलिया के बयान के बाद अब क्या बोले
अपने वीडियो पर साई ने कहा, 'वो सिर्फ पर्सनल जजमेंट था और मैंने किसी को टारगेट नहीं किया था। ये किसी के भी साथ हो सकता है, मेरे कई मरीजों ने इसे फेस किया है। ऐसे कॉम्पलीकेशन आते हैं एस्थेटिक प्रोसिजर के दौरान और इसको लेकर चिंता की बात नहीं है। ये ठीक हो सकता है।'
इसके पीछे की मेडिकल वजह बताते हुए साई ने कहा, 'उनके वीडियो देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने बोटॉक्स करवाया होगा और कुछ गलत हुआ होगा। वो कोई बड़ा नहीं बल्कि छोटा कॉम्पलीकेशन है जो किसी के भी साथ हो सकता है जो ये सब करवाता है। आपने उनके वीडियो देखे होंगे तो उनके लिप्स थोड़े टिल्टेड हो जाते हैं।'
उनसे पूछा गया कि क्या आलिया जैसे पब्लिक फिगर की सर्जरी के दावों के आधार पर उनकी शक्ल-सूरत की जांच की जानी चाहिए, तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता यह सही है, लेकिन वो पब्लिक फिगर हैं तो और जागरुकता की जरूरत है लोगों के लिए। लोगों को समझना होगा कि अगर ये सब सेलिब्रिटीज के साथ हो सकता है तो किसी के भी साथ हो सकता है और इसे ठीक भी करवाया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि सेलेब को टारगेट किया जा रहा है, लेकिन क्योंकि वे फेमस हैं तो वो यंग जनरेशन को इन्फ्लुएंस कर सकते हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।