Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdivya Khosla wore only 2 pairs of jeans throughout the film savi shooting

दिव्या खोसला ने सिर्फ दो जोड़ी जीन्स में पूरी की फिल्म सावी की शूटिंग, 45 दिनों तक झेला ठंडा मौसम

  • दिव्या खोसला कुमार इतने बड़े प्रोड्यूसर की पत्नी हैं। इसके बावजूद एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म सावी की शूटींग के दौरान सिर्फ दो जोड़ी जीन्स में काम चलाया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 May 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

दिव्या खोसला इन दिनों अपनी फिल्म सावी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनका किरदार एक ऐसी पत्नी का है जो खुद को क्रिमिनल बता रही है। हाल में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था जिसमें एक्ट्रेस को अलग अवतार में देखा गया था। इस फिल्म हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर अब तक के सबसे अनोखे किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म के लिए दिव्या ने कड़ी मेहनत की है इस बात का अंदाज़ा ट्रेलर से लग गया होगा। लेकिन इस पूरी फिल्म की शूटिंग के वक्त एक्ट्रेस ने सिर्फ दो जोड़ी जीन्स पहनी है।

दो जोड़ी जीन्स

दिव्या खोसला फिल्म में सावी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में उनके पति हर्षवर्धन राणे है जिन्हें किसी मामले में जेल हो जाती है। अनिल कपूर सावी का मसीहा बन कर सामने आते हैं और अलग-अलग रूप में उन्हें गाइड करते हैं। 45 दिनों तक चली इस शूटिंग के लिए दिव्या ने सिर्फ 2 जीन्स का इस्तेमाल किया था। कोई फैंसी ड्रेस या आउटफिट नहीं। विदेशी लोकेशन पर हुई शूटिंग के दौरान पारा कई बार माइनस डिग्री तक गया है। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने सेट आउटफिट में ही शूटिंग को पूरा किया।

फिल्म सावी

दिव्या कुमार खोसला फिल्मों में एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी कर चुकी हैं। उनकी डायरेक्ट की गई फिल्म यारियां सुपरहिट रही थी। एक्टिंग की बात करें तो पिछली कुछ फिल्मों में वो खास कमाल नहीं कर पाई। अब उम्मीद सावी है जो 31 मई को थिएटर में रिलीज़ हो रही है। सावी का डायरेक्शन अभिनय देव ने किया है। मुकेश भट्ट, भूषण कुमार, कृष्णन कुमार प्रोड्यूसर हैं। सस्पेंस से भरी ये फिल्म से उम्मीदें हैं।

चेहरे पर लग गई थी चोट

बता दें, इस फिल्म में दिव्या एक्शन भी करती दिखेंगी। ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि एक सीन के दौरान उनके चेहरे पर लोहे से चोटें आ गईं थीं। दिव्या अपने साथ हुए इस हादसे से डर गई थीं। बाद में अनिल कपूर ने उन्हें सांत्वना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें