Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDirector Subhash Ghai Health Update Admitted in Hospital For this Reason

Health Update: सुभाष घई ने बताया अपनी सेहत का हाल, फिल्ममेकर को हो रही थी सांस लेने में तकलीफ

सुभाष घई की सेहत बिगड़ने के बाद उनके शुभचिंतक परेशान थे, लेकिन अब दिग्गज फिल्ममेकर ने खुद एक पोस्ट करके अपने चाहने वालों को अपनी सेहत का हाल बताया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हाल ही में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पहले खबर आई कि उनकी हालत गंभीर है, लेकिन बाद में सूत्रों के हवाले से पता चला कि वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्हें भर्ती किए जाने की वजह अब सामने आ गई है। सुभाष घई ने खुद भी एक X पोस्ट करके फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है और बताया है कि अब सब कुछ ठीक है और वह जल्द ही अपने चाहने वालों से मिलेंगे।

सांस की तकलीफ के बाद हुए थे भर्ती

परदेस, ताल और खलनायक जैसी फिल्में बना चुके सुभाष घई के बारे में इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि फिल्ममेकर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और अचानक चक्कर आना और कमजोरी जैसी दिक्कतें पेश आ रही थीं। सुभाष घई ने खुद भी एक पोस्ट करके अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है और अपनी खैरियत के बारे में लोगों को बताया है। सुभाष घई ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि मेरे इतने चाहने वाले हैं जो मेरी सेहत को लेकर इतने फिक्रमंद हैं।"

सुभाष घई ने बताया अपना हेल्थ अपडेट

सुभाष घई ने अपनी पोस्ट में लिखा कि गोवा के IFFI के लिए उनकी भागदौड़ के बाद अब वह काफी ठीक महसूस कर रहे हैं। फिल्ममेकर ने वादा किया कि वह जल्द ही अपने फैंस से मिलेंगे। फिर से मुस्कुराएंगे और आखिर में उन्होंने अपनी पोस्ट में सभी का शुक्रिया अदा किया है। इससे पहले सुभाष घई की टीम ने हेल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया था कि वह बिलकुल ठीक हैं। टीम ने अपने बयान में कहा, "हम यह कन्फर्म करना चाहेंगे कि सुभाष घई बिलकुल ठीक हैं। वह बस रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए हैं।"

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं सुभाष घई

टीम ने अपने बयान में लिखा, "वह अब पूरी तरह ठीक हैं। आपकी फिक्र और प्यार के लिए सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।" बता दें कि सुभाष घई ने कालीचरण, कर्ज, हीरो, विधाता, मेरी जंग, कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक, परदेस और ताल जैसी फिल्में बनाई हैं। वर्क फ्रंट पर सुभाष घई बीते काफी वक्त से इनएक्टिव हैं लेकिन असल में ऐसा नहीं है। वह अब एक एक्टिंग स्कूल चलाते हैं जिसमें वह तमाम नए कलाकारों को अभिनय की दुनिया में कामयाब होने के गुर सिखाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें