Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDirector Prashanth Neel is in talks with Bobby Deol for his upcoming film starring Jr NTR

KGF डायरेक्टर प्रशांत नील की अगली फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ दिखेंगे बॉबी देओल?

  • KGF डायरेक्टर प्रशांत नील अपनी फिल्म में जूनियर एनटीआर और लॉर्ड बॉबी देओल को ला रहे हैं साथ। फिल्म पर बातचीत जारी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 12:19 PM
share Share
Follow Us on

फिल्म एनिमल में अपनी शानदार बॉडी और बिना डायलॉग वाली परफॉरमेंस ने बॉबी देओल को स्टार बना दिया है। इस फिल्म के बाद उनके पास लगातार कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स हैं। कुछ साउथ की भी बड़े बजट की फिल्में हैं जो इस साल के अंत तक रिलीज़ होंगी। अब ताजा ख़बरों की माने तो लॉर्ड बॉबी को एक और बड़ी फिल्म के लिए अप्रोच किया जा रहा है। ये फिल्म साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ होने वाली है। फिल्म के लिए KGF डायरेक्टर प्रशांत नील एक्टर से बातचीत कर रहे हैं।

बॉबी देओल और जूनियर एनटीआर की फिल्म?

KGF: चैप्टर 1, KGF: चैप्टर 2, प्रभास के साथ सालार जैसी फिल्म लिखने और डायरेक्ट करने वाले प्रशांत नील अब जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म बना रहे हैं। इस मेगा बजट फिल्म का नाम या बाकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि डायरेक्टर अपनी इस फिल्म में बॉबी देओल को कास्ट करना चाहते हैं। फ़िलहाल एक्टर और डायरेक्टर में फिल्म को लेकर बातचीत हो रही है। हालांकि, अभी ये कन्फर्म नहीं है कि बॉबी का किरदार हीरो होगा या विलेन। लेकिन एनटीआर और बॉबी देओल को स्क्रीन पर देखना मज़ेदार होने वाला है।

KGF डायरेक्टर का बड़ा प्रोजेक्ट

इस साल मार्च में खबर सामने आई थी कि KGF डायरेक्टर जूनियर एनटीआर के साथ एक बड़े बजट की फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म स्केल KFG जैसा बड़ा होगा जिसे दो पार्ट्स में बनाया और रिलीज़ किया जाएगा। ये फिल्म प्रशांत नील का बड़ा प्रोजेक्ट है। ऐसा माना जा रहा है अपने इसी प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर ने बॉबी देओल से भी बातचीत की है। हालांकि, एक्टर इस बड़ी फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

बॉबी देओल की आने वाली फिल्म

बॉबी देओल की फिल्मों की बात करें तो एक्टर आने वाले दिनों में साउथ फिल्म कंगुआ NBK 109, एनिमल पार्क जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर कई फिल्ममेकर्स के साथ नए प्रोजेक्ट्स के लिए बातचीत कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें