Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDirector Nikkhil Advani Do Not Want To Work With Salman Khan Shah Rukh Khan

सलमान-शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहता ये पॉपुलर डायरेक्टर, कहा- वे इतने बड़े हो गए हैं कि...

सलमान खान और शाहरुख खान एक ऐसे स्टार हैं जिनके साथ हर डायरेक्टर काम करना चाहता है, लेकिन एक डायरेक्टर हैं जो इनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
सलमान-शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहता ये पॉपुलर डायरेक्टर, कहा- वे इतने बड़े हो गए हैं कि...

फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने अपने करियर में कई फिल्में बनाई हैं। उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ भी कई फिल्म बनाई है। लेकिन अब निखिल का कहना है कि वह नहीं जानते कि बडे स्टार्स के साथ काम कैसे करें। निखिल का कहना है कि इन स्टार्स के फैंस बड़ा बॉक्स ऑफिस एक्सपेक्ट करते हैं और वह इस प्रेशर में काम नहीं कर सकते हैं।

क्या है निखिल की दिक्कत

दरअसल, लहरेन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में निखिल से सलमान के साथ दोबारा काम करने को लेकर पूछा गया तो इस पर डायरेक्टर ने कहा, मैं सलमान के साथ फिल्म नहीं बनाना चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि वह चुन सकते हैं कि उन्हें किसके साथ काम करना है। उन्होंने कहा, मैं सबको कहता हूं जॉन, अक्षय को कि मैं नहीं जानता कि कैसे फिल्म को बनाएं जो 600-800 करोड़ कमाए।

स्टार्स के साथ क्या दिक्कत

उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख, सलमान, अक्षय और अजय देवगन इतने बड़े हो गए हैं कि उनके लिए बड़े नंबर्स के बिना फैंस को सैटिसफाई करना नहीं आता। उन्हें वो नंबर्स हिट करने होते हैं।

निखिल ने कहा कि वह आज भी अक्षय को स्क्रिप्ट भेजते हैं जो उनके लिए चल जाएंगी। लेकिन वह उन्हें डायरेक्ट नहीं करना चाहते। वह बोले, मैं उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस करूंगा, लेकिन डायरेक्ट नहीं।

ये भी पढ़ें:सलमान खान के साथ फिल्मों में डेब्यू करने वाली इन 9 हीरोइन का डूबा बॉलीवुड करियर

शाहरुख के लिए नहीं कोई सब्जेक्ट

उनसे फिर पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने शाहरुख के साथ स्क्रिप्ट शेयर की है तो उन्होंने कहा कि उनके पास शाहरुख के लिए कोई सब्जेक्ट नहीं है। मैं उनके पास तब तक नहीं जाऊंगा जब तक मुझे लगता है कि कोई ऐसे प्रोजेक्ट ना हो जो कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो को बीट कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें