Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDIrector Anubhav Sinha recalls Bollywood people wanted Superstar Shahrukh Khan to fail for RaOne

‘कुछ लोग थे जो चाहते थे कि शाहरुख फेल हो जाएं’, ‘रावन’ का डायरेक्शन करने वाले अनुभव सिन्हा का दावा

  • Shahrukh Khan: शाहरुख खान की फिल्म ‘रावन’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 114.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
‘कुछ लोग थे जो चाहते थे कि शाहरुख फेल हो जाएं’, ‘रावन’ का डायरेक्शन करने वाले अनुभव सिन्हा का दावा

हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने दावा किया है कि बॉलीवुड के लोग चाहते थे शाहरुख खान फेल हो जाएं। उन्होंने ये बात हाल ही में दिए इंटरव्यू में कही है। याद दिला दें, साल 2011 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘रावन’ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था। अनुभव सिन्हा ने ये दावा करने के पीछे की पूरी कहानी भी बताई है।

क्या बोले अनुभव सिन्हा?

अनुभव सिन्हा ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अपनी फिल्म ‘रावन’ पर बात की। उन्होंने कहा, “जब फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाई जितनी हम उम्मीद कर रहे थे। मैं उदास हो गया। मैंने फिल्म के प्रोड्यूसर किशोर लुल्ला से बात की और उन्होंने कहा कि उन्होंने और शाहरुख खान ने इस फिल्म में जितना पैसा लगाया उतना वो इस फिल्म से कमा लेंगे, भले ही फिल्म उतना अच्छा प्रदर्शन न करे।”

‘मेरा दिल टूट गया’

अनुभव ने इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त जिस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया था वो ये थी बॉलीवुड के लोग चुप क्यों हैं। अनुभव बोले, “कुछ लोग थे जो चाहते थे कि शाहरुख खान फेल हो जाएं। मैं इंडस्ट्री में इतने लंबे समय से हूं कि मैं इसे महसूस कर सकता हूं। जब शाहरुख ने आखिरकार इस बात को माना कि फिल्म फ्लॉप हो गई है तब मेरा दिल टूट गया। मुझे लगा कि मैंने फिल्म और उनके भरोसे को तोड़ दिया। मैं उन्हें ऐसी फिल्म नहीं दे पाया जिस पर उन्हें गर्व हो सके।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें