Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDimple Kapadia Opens Up About How Twinkle Khanna Reaction Mother Separation Rajesh Khanna

Dimple Kapadia जब पति राजेश खन्ना से हुईं अलग तो बेटी ट्विंकल ने कैसे किया था रिएक्ट?

डिंपल कपाड़िया का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां वो ये बताती नजर आ रही हैं कि ट्विंकल खन्ना कैसे पूरे परिवार का ध्यान रखती हैं और कैसे उन्होंने अपनी मां को संभाला।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया सुपरस्टार राजेश खन्ना की पत्नी थीं। दोनों ने 1973 में बड़े धूमधाम से शादी की थी। हालांकि, दोनों की शादी बहुत सालों तक चल नहीं पाई थी। दोनों ने साल 1982 में अलग होने का फैसला लिया था। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया जब अलग हुए तो उनकी दो बेटियां (ट्विंकल और रिंकी) थीं। 

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने कभी नहीं लिया था डायवोर्स

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने अलग होने का फैसला जरूर लिया, लेकिन दोनों ने एक दूसरे को कभी डायवोर्स नहीं दिया। अब ब्रूट इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डिंपल कपाड़िया का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डिंपल बता रही हैं कि राजेश खन्ना से जब वो अलग हुईं तो उनकी बेटी ट्विंकल ने पूरी स्थिति को कैसे संभाला था। 

जब राजेश खन्ना से अलग हुईं डिंपल, सात साल की थीं ट्विंकल

वीडियो में डिंपल से सवाल किया जाता है कि परिवार में ज्यादा मां जैसा कौन है? इसपर डिंपल ने तुरंत बेटी ट्विंकल का नाम लिया। इसके बाद डिंपल ने ट्विंकल के बारे में बात की और बाताया कि वो कैसे परिवार का ध्यान रखती हैं। 

जब मां डिंपल की दोस्त बन गईं थीं ट्विंकल खन्ना

इसके बाद डिंपल ने बताया कि राजेश खन्ना के साथ उनके अलग होने की स्थिति को डिंपल ने कैसे हैंडल किया था। डिंपल ने कहा कि वो बहुत अच्छी बच्ची थीं। वो तब सात या आठ साल की होंगी जब मैं राजेश से अलग हुई। और जिस तरह की मैच्योरिटी उन्होंने (ट्विंकल)  दिखाई। वो बस मेरी देखभाल करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि ट्विंकल उनकी दोस्त जैसी हो गईं थीं। वो मेरी दोस्त जैसी थीं,लेकिन बाद में वो एक मॉन्स्टर मां की तरह बन गईं।

बता दें, डिंपल कपाड़िया जब 14 साल की थीं तब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं, 16 साल की उम्र में डिंपल ने राजेश खन्ना संग शादी रचाई थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें