Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDiljit Dosanjhs debut movie director guddu dhanoa refused to talk about him also comments on Sunidhi Chauhan log badal j

दिलजीत दोसांझ का नाम सुनते ही चिढ़े उनके पहले डायरेक्टर, बोले- असली और अच्छे लोगों के बारे में...

  • दिलजीत दोसांझ को फिल्मों में पहला ब्रेक देने वाले डायरेक्टर गुड्डू धनोआ का कहना है कि लोग समय के साथ बदल जाते हैं। बातचीत में वह दिलजीत और सुनिधि चौहान से नाराज नजर आए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
दिलजीत दोसांझ का नाम सुनते ही चिढ़े उनके पहले डायरेक्टर, बोले- असली और अच्छे लोगों के बारे में...

दिलजीत दोसांझ को द लॉयन ऑफ पंजाब में पहला ब्रेक देने वाले डायरेक्टर गुड्डू धनोआ उनसे नाराज हैं। यह मूवी 2011 में आई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जब दिलजीत की बात की गई तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। उन्होंने सुनिधि चौहान से जुड़ा किस्सा बताया और कहा कि पहले गॉडफादर मानने वाले लोग बाद में बदल जाते हैं।

सुनिधि ने नहीं उठाया फोन

फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में धनोआ से जब दिलजीत का जिक्र छेड़ा गया तो बोले, 'पॉजिटिव, असली और अच्छे लोगों के बारे में बात करते हैं।' गुड्डू सुनिधि चौहान से भी खफा दिखे। उन्होंने बताया, 'मुझे आज भी याद है जब हम बिच्छू की शूटिंग कर रहे थे। मैंने 14-15 साल की सुनिधि को 'एक वारी तक ले' गाते सुना था और मैं हैरान था कि उसने फिल्म के लिए ये गाना गाया है। उसने मेरे पैर छुए और मैंने उसे गले लगाया था। पर लोग बाद में ये सब भूल जाते हैं। मैंने उन्हें कुछ दिन पहले फोन भी किया था लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया।'

बाद में बदल जाते हैं लोग

गुड्डू आगे बोले, 'जब आप शुरुआत कर रहे होते हैं तो आप इंसान के पैर छुएंगे, उन्हें गले लगाएंगे, उन्हें गॉडफादर बुलाएंगे, यहां तक कि गॉड भी, बड़ी-बड़ी बातें करेंगे लेकिन बाद में सब बदल जाते हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें