दिलजीत दोसांझ ने बताया क्यों बोलते हैं पंजाबी, बोले- जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मां…
- दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली के कॉन्सर्ट में अपनी मां को याद किया। लोगों को बताया कि वह पंजाबी भाषा क्यों बोलते हैं। मैनचेस्टर में उन्होंने अपनी मां और बहन का चेहरा दिखाया था। वह अपने परिवार को लेकर काफी प्राइवेट रहते हैं।
दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर की कई क्लिप्स वायरल हो रही है। वह दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में थे। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम रील पर कुछ क्लिप्स पोस्ट की हैं। इनमें से एक क्लिप में दिलजीत पंजाबी में बोलते दिख रहे हैं और बता रहे हैं कि वह देश की सभी भाषाओं से प्यार करते हैं लेकिन पंजाबी उनके दिल के इतनी करीब क्यों है।
सबसे पहले सीखी पंजाबी
दिलजीत दोसांझ ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में दिल्ली की जनता का भी दिल जीत लिया। उनके शो के लिए कितना क्रेज रहा, इसके कुछ वीडियोज उनके इंस्टाग्राम पर हैं। वहीं एक क्लिप में वह कंधों पर तिरंगा डाले हैं और पंजाबी में बोल रहे हैं, 'जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मां पंजाबी भाषा में बोली थीं। मैंने सबसे पहले पंजाबी सीखी। हमारे देश में अलग-अलग भाषाए हैं और मैं सबका सम्मान करता हूं, वो चाहे गुजराती या मराठी हो। कुछ लोग कन्नड़, तेलुगू और हिंदी बोलते हैं, मैं उन सबका बहुत सम्मान करता हूं। क्योंकि मेरी मां पंजाबी बोलती है इसलिए मैं भी पंजाबी बोलता हूं। इसलिए मैं कहूंगा, पंजाबी आ गए दिल्ली ओए।'
शो में हो गए थे इमोशनल
दिलजीत इससे पहले यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में दर्शकों को अपनी धुन पर नचा चुक् हैं। अब वह इंडिया में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। मैनचेस्टर में हुए अपने शो में दिलजीत अपनी मां और बहन से दर्शकों को मिला चुके हैं। उस वक्त वह काफी इमोशनल थे। दिल्ली के अलावा उनके शोज हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बंगलुरु, इंदौर,चंडीगढ़ और गुवाहाटी में होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।