Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDiljit Dosanjh says he will not perform in India till concert infrastructure is developed during his Chandigarh concert

'मैं इंडिया में अब तब तक परफॉर्म नहीं करूंगा जब तक...', दिलजीत दोसांझ का बड़ा ऐलान

  • पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने सरकार पर तंज कसा है। इतना ही नहीं, उन्होंने सरकार से लाइव शो के लिए प्रॉपर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की डिमांड भी की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने चंडीगढ़ में परफॉर्म करते वक्त कहा कि जब तक सरकार, भारत में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं सुधारेगी तब तक वह भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे। दिलजीत का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके भारतीय फैंस परेशान हो ग हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि दिलजीत ने ऐसा क्यों कहा।

दिलजीत का पूरा बयान

सोशल मीडिया पर दिलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में दिलजीत कॉन्सर्ट के दौरान मंच अपनी निराशा जाहिर करते दिखे। दिलजीत ने पंजाबी में कहा, “मैं संबंधित अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए प्रॉपर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं। यह एक बड़ा राजस्व पैदा करने वाला क्षेत्र है। यह कई लोगों को आजीविका भी देता है। कृपया इस क्षेत्र पर भी ध्यान दें।”

दिलजीत ने कसा तंज

दिलजीत ने आगे कहा, “मैं मंच को बीच में स्थापित करने की कोशिश करूंगा ताकि लोग मंच के चारों ओर खड़े हो सकें और उन्हें बेहतर अनुभव मिल सके। जब तक यहां के हालात नहीं सुधरेंगे मैं यहां शो नहीं करूंगा, यह तय है। हमें परेशान करने के बजाय इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करें।”

दिलजीत ने बोला पुष्पा-2 का डायलॉग

दिलजीत ने अपने दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट को भारत के नए इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डोमराजू को समर्पित किया। इसके अलावा, उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के मशहूर डायलॉग- ‘झुकेगा नहीं’ काे भी अपने अंदाज में कहा। उन्होंने बोल, “साला झुकेगा नहीं तो क्या जीजा झुक जाएगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें