Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDiljit Dosanjh Says He Had Low Expectaions From Praneeti Chopra Says Her Part Was Tough

दिलजीत दोसांझ को नहीं थी परिणीति चोपड़ा की सिंगिंग से ज्यादा उम्मीद, कहा- उनका पार्ट तो बहुत ही...

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की साथ में पहली फिल्म है अमर सिंह चमकीला जो नेटफ्लिक्स में रिलीज होने वाली है। अब दिलजीत ने फिल्म में काम करने के अपने एक्सपीरियंस और को-स्टार परिणीति को लेकर बात की।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 April 2024 11:58 AM
share Share
Follow Us on

दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकीला रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब दोनों स्टार्स फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान दिलजीत ने परिणीति को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर एक्ट्रेस भी हैरान हो जाएंगी।

बहुत मुश्किल था परफॉर्म करना

फिल्म कम्पैनियन से बात करते हुए दिलजीत ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए दिलजीत ने कहा, काफी मुश्किल था। बहुत ही ज्यादा मुश्किल क्योंकि लोगों ने चमकीला के गानों को राइम्स की तरह सुना है। तो अगर कोई और गा रहा है तो वो 101 प्रतिशत अजीब लगता है। लेकिन हमने कोशिश की और ए आर रहमान सर की टीम ने हमारी बहुत मदद की।

परिणीति से नहीं थी उम्मीद

दिलजीत ने बताया कि कैसे वह और इम्तियाज, परिणीति के साथ प्रैंक करते थे। उन्होंने कहा, 'यहां तक की परिणीति, मुझे उनसे कम उम्मीद थी क्योंकि अमरजोत का पार्ट काफी मुश्किल था। अमरजोत काफी हाई पिच पर गाती थीं। तो हमने कोशिश की। मैं चमकीला जैसा नहीं गा सकता और परिणीति, अमरजोत की तरह। हमने बस कोशिश की। अब क्योंकि फिल्म स्टोरी से कनेक्टेड है, लोगों को पसंद आएगा।'

दिलजीत-परिणीति की मेहनत

बता दें कि इससे पहले इम्तियाज ने दिलजीत और परिणीति के काम की तारीफ करते हुए कहा था, 'दोनों के बहुत प्रैक्टिस सेशन थे शूट से पहले। मुझे पता है दिलजीत और परिणीति अच्छे सिंगर्स हैं। हर शॉट से पहले जब उन्हें गाना होता था दोनों घंटों तक प्रैक्टिस करते थे। उनके और रहमान सर के बीच बहुत सेशन होते थे। परिणीति और दिलजीत स्टूडियो पर जाते और उनके साथ गाना गाते।'

फिल्म अमर सिंह चमकीला की बात करें तो यह अमर सिंह पर आधारित है जो 1980 के पॉपुलर सिंगर थे। अमर सिंह और पत्नी अमरजोत साथ में परफॉर्म करते थे जिनकी कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें