दिलजीत दोसांझ नहीं करते मोल-भाव, बोले- मुझे कैब और होटल बुक करना भी नहीं आता
- दिलजीत दोसांझ का कहना है कि उन्हें छोटी-छोटी कई चीजें नहीं करनी आती हैं। उन्होंने जिंदगी में कभी कैब बुक नहीं की ना ही इसका ऐप फोन में है। उन्होंने यह भी कहा कि वह मोल-भाव में भी बहुत कच्चे हैं।
दिलजीत दोसांझ भारतीयों के साथ विदेशियों का दिल भी जीत चुके हैं। बहुत ही सिंपल बैकग्राउंड से आने वाले दिलजीत अपनी स्टाइलिश लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पैसे के मामले में वह एकदम कच्चे हैं। यहां तक कि उन्हें होटल और कैब भी बुक करनी नहीं आती। दिलजीत ने बताया कि वह म्यूजिक में अच्छे हैं बाकी कई चीजों में उनका हाथ तंग है।
बुक नहीं कर पाता ऊबर
दिलजीत राज शमानी के पॉडकास्ट पर थे। वहां उन्होंने बताया कि किन चीजों में समस्याएं आती हैं। वह बोले, मैं बार्गेन (मोल-भाव) नहीं कर पाता लोग मुझसे अक्सर बोलते हैं, 'आप रहने दो हम कर लेंगे'। अगर कोई पूछेगा कितने पैसे लोगे, मैं बार्गेन नहीं कर पाऊंगा। मैं चीजें प्लान नहीं कर पाता। मैं ऊबर नहीं बुक कर पाता। मेरे पास ऐप नहीं है, मुझे करना भी नहीं आता है। मैंने जिंदगी में कभी होटल बुक नहीं किया। मैंने कभी फ्लाइट बुक नहीं की। मैं ये छोटे-छोटे काम नहीं कर पाता हूं और जिंदगी में कभी ये काम किए भी नहीं हैं।
बहन जो कहती थी, कर देता था
दिलजीत से पूछा गया कि क्या वह बचपन से ऐसे ऐसे काम नहीं करते थे या अब ऐसा हो गया है। दिलजीत ने बताया, मैं वो सब करता था जो मेरा परिवार करने को कहता था। मेरी बड़ी बहन जो कहती थीं, मैं कर देता था। वह हमारे परिवार की हेड है। वह मुझसे फल लाने के लिए कहती थीं, वह जो कहती थीं मैं कर देता था।
पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखते हैं दिलजीत
दिलजती दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चे में रहते हैं। उनके कई करीबी हिंट दे चुके हैं कि वह शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं। जबकि दिलजीत इस बात पर हमेशा चुप्पी साधे रहते हैं। रीसेंटली उनके दोस्त एमी विर्क ने कहा था कि शायद इसके पीछे सुरक्षा जैसी कोई वजह हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।