Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDiljit Dosanjh Reply to Telangana Govt Notice to Not Sing Liquor Songs in Concert

दिलजीत दोसांझ का नोटिस मामले पर रखी शर्त, बोले- कसम खाता हूं शराब पर गाने नहीं गाऊंगा अगर...

  • दिलजीत दोसांझ ने तेलंगाना सरकार से मिले नोटिस वाले मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उनके दर्जनों धार्मिक गाने हैं, उन पर कोई बात नहीं करता। एक्टर ने बॉलीवुड को भी लपेटा और कहा- बॉलीवुड के कलाकार शराब का विज्ञापन करते हैं, दिलजीत दोसांझ नहीं करता।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 06:44 AM
share Share

सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ ने गुजरात में आजोजित उनके एक कॉन्सर्ट में तेलंगाना सरकार से मिले नोटिस वाली बात पर जवाब दिया है। दिलजीत ने तेलंगाना सरकार को जवाब देते हुए कहा कि अगर सभी राज्य अपने यहां शराब बंद कर दें तो वह कसम खाते हैं कि आज के बाद शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे। उन्होंने कहा- बहुत बड़ा रेवेन्यू है शराब से आने वाला। युवाओं को बेवकूफ नहीं बना सकते आप। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि बॉलीवुड के कलाकार शराब का विज्ञापन करते हैं और ना तो वह शराब पीते हैं और ना ही इसे प्रमोट करते हैं। उनके लिए तो बहुत आसान है शराब पर गाने ना गाना। दिलजीत ने कहा कि उनके गिनते के चार गाने हैं शराब पर वो नहीं गाएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

'आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा'

मालूम हो कि दिलजीत दोसांझ पॉपुलैरिटी बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। उनके हर कॉन्सर्ट में हजारों की तादात में लोग पहुंचते हैं और उन्हें भारत के साथ-साथ विदेशों में भी खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन हाल ही में जब तेलंगाना में उनका एक कॉन्सर्ट था तो उन्हें सरकार से नोटिस मिला कि वो शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे क्योंकि इससे युवाओं और बच्चों पर गलत असर पड़ता है। दिलजीत दोसांझ ने गुजरात में आयोजित अपने इस कॉन्सर्ट में कहा, "एक खुशखबरी है। आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है। इससे बड़ी खुशखबरी एक और है। बात यहीं पर रुकी नहीं है। आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। अच्छा पूछो क्यों नहीं गाऊंगा? क्योंकि गुजरात ड्राय स्टेट है।"

किसी को फोन करके पेग लगाने नहीं बोलता

सिंगर ने अपने कॉन्सर्ट में मंच से कहा, "अच्छा मैंने डिवोशनल (धार्मिक) गाने दर्जनों से ज्यादा गाए हैं। पिछले 10 दिन में मैंने 2 गाने धार्मिक निकाले हैं। एक शिव बाबा पर और एक गुरु नानक बाबाजी पर, लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पेग की बात कर रहा है। एक एंकर साहब टीवी पर बोल रहे थे कि अगर कोई अभिनेता आपको अलग से बोले तो आप उसको बदनाम कर दोगे, सिंगर को आप मशहूर कर रहे हो शराब का गाना गाने के लिए। भाई मैं अलग से किसी को फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पेग लगाया कि नहीं लगाया? मैं भी गाना गा रहा हूं।"

मैं शराब नहीं पीता, मेरे लिए बहुत आसान है

दिलजीत दोसांज ने कहा कि बॉलीवुड में दर्जनों.. हजारों गाने हैं जो शराब पर हैं। मेरा एक गाना है। दो गाने होंगे ज्यादा से ज्यादा, दो-चार गाने। मैं वो भी नहीं गाऊंगा। आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा। कोई टेंशन नहीं है। मेरे लिए ये गाने नहीं गाना बहुत आसान है, क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता। तो मेरे लिए बहुत आसान है। लेकिन बॉलीवुड के जो कलाकार हैं वो शराब का विज्ञापन करते हैं, दिलजीत दोसांझ एडवर्टाइजमेंट नहीं करता। आप मुझे छेड़ो मत, मैं जहां जाता हूं चुपचाप अपना प्रोग्राम करता हूं और चला जाता हूं। आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे।

जिंदगी में शराब पर गाना नहीं गाऊंगा अगर...

दिलजीत ने युवाओं से एक आंदोचन चलाने की भी बात कही और बोले, "चलो अच्छा ऐसा करते हैं, एक मूवमेंट शुरू करते हैं। जब इतने लोग इकट्ठे हो जाएं तो मूवमेंट शुरू हो सकती है। यह अच्छी बात हुई कि उन्होंने यह बात उठाई। जितनी भी स्टेट (राज्य) हैं हमारे यहां, अगर ये सारी स्टेट अपने आपको ड्राय स्टेट घोषित कर देती हैं। अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ कभी अपनी लाइफ में शराब पर गाना नहीं गाएगा। मैं प्रण करता हूं। हो सकता है यह? बहुत बड़ा रेवेन्यू है। कोरोना में सब बंद हो गया था, ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब। क्या बातें कर रहे हो आप। आप यूथ को बेवकूफ नहीं बना सकते।"

"आप ठेके बंद कर दो, मैं गाने बंद कर दूंगा"

दिलजीत दोसांझ ने तेलंगाना सरकार को जवाब देते हुए कहा, "अच्छा एक और मौका दूं, इससे भी अच्छा मौका दूं एक और। जहां-जहां भी मेरे शो हैं। वहां-वहां आप एक दिन के लिए ड्राय डे घोषित कर दो, मैं शराब पर गाना नहीं गाऊंगा। मेरे लिए बहुत आसान है, मैं गानों को ट्विस्ट कर दूंगा और उतना ही मजा आएगा। अगर गुजरात ड्राय स्टेट है तो मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूं। मैं तो चाहता हूं कि अमृतसर साहिब जो हमारा पवित्र शहर है उसे भी ड्राय सिटी घोषित किया जाए। मैं चाहता हूं। मैं गाने बंद कर दूंगा शराब के। आप ठेके बंद कर दो देश में। मेरे लिए तो बहुत आसान है, गिनती के चार गाने हैं मेरे शराब पर उन्हें गाना बंद कर दूंगा ट्विस्ट कर दूंगा। आप मुझे क्यों छेड़ रहे हो।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें