Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDiljit Dosanjh Pauses Ahmedabad Concert, Jokes About Fans Watching from Hotel Balcony Without Tickets

ये जो बालकनी में बैठे हैं…जब फ्री में कॉन्सर्ट देख रहे लोगों पर दिलजीत दोसांझ ने कसा मजेदार तंज

  • दिलजीत दोसांझ के पुराने कॉन्सर्ट का वीडियो सामने आया है, जिसमें परफॉरमेंस को फ्री में देख रहे लोगों पर सिंगर ने मज़ेदार तंज कसा था। उनकी इस हाज़िरजवाबी पर पूरा स्टेडियम हंस पड़ा था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
ये जो बालकनी में बैठे हैं…जब फ्री में कॉन्सर्ट देख रहे लोगों पर दिलजीत दोसांझ ने कसा मजेदार तंज

पंजाबी म्यूजिक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके दिलजीत दोसांझ आज सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपने म्यूजिक और परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं। अमेरिका, कनाडा, यूके से लेकर भारत के अलग-अलग शहरों तक उनके लाइव कॉन्सर्ट्स में हजारों की संख्या में फैंस जुटते हैं। 'Born to Shine' टूर से लेकर 'Dil-Luminati' तक, उनके हर कॉन्सर्ट में जबरदस्त एनर्जी और मस्ती देखने को मिलती है। दिलजीत अपनी हाजिरजवाबी के लिए भी मशहूर हैं। पिछले साल नवंबर में हुए अहमदाबाद कॉन्सर्ट में सिंगर ने फ्री में परफॉरमेंस देख रहे फैंस पर भी तंज कसा था जिसे सुनकर स्टेडियम में बैठे लोग हंस पड़े थे।

अहमदाबाद में हुए दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट में एक दिलचस्प वाकया हुआ था। परफॉर्मेंस के बीच में ही दिलजीत ने अचानक शो को रोक दिया और स्टेज से एक होटल की ओर इशारा करने लगे। दरअसल, कुछ फैंस पास के होटल की बालकनी से बिना टिकट उनके कॉन्सर्ट का मज़ा ले रहे थे। इस नज़ारे को देखकर दिलजीत खुद को रोक नहीं पाए और मज़ाकिया अंदाज़ में बोले, "ये जो बालकनी में बैठे हैं, आपका तो बड़ा अच्छा व्यू है यार। ये होटल वाले तो गेम कर रहे हैं, बिना टिकट के!" उनकी इस मज़ेदार टिप्पणी पर पूरा स्टेडियम हंसी से गूंज उठा था। दिलजीत की इस हाज़िरजवाबी और फैंस के प्रति प्यार को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा था।

दिलजीत दोसांझ को उनके फैंस के साथ कनेक्ट करने के अंदाज़ के लिए जाना जाता है। वह अपने कॉन्सर्ट में न सिर्फ गानों से धमाल मचाते हैं, बल्कि अपने मस्तीभरे और मज़ेदार कमेंट्स से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। अहमदाबाद के इस शो में भी उन्होंने यही किया, जिससे ये इवेंट और भी खास बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें