चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत का क्रिप्टिक पोस्ट; 'धूल कितनी भी ऊंची चली...'
- पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। वो देशभर के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। अब दिलजीत का कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में होना है। इससे पहले दिलजीत ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक देशभर के अलग-अलग शहरों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं। 14 दिसंबर को पंजाब के चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट होना है। इस कॉन्सर्ट को लेकर पंजाब और हरियाणा की हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस और आम जनता के प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई थी। हालांकि, कुछ शर्तों के साथ दिलजीत को कॉन्सर्ट करने की इजाजत मिल गई है। इस लीगल विवाद के बीच दिलजीत ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्रिप्टक पोस्ट लिखा है।
चंडीगढ़ कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत का क्रिप्टिक पोस्ट
दिलजीत ने अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- कल चंडीगढ़ पंजाब। धूल कितनी भी ऊंची चली जाए, कभी आसमान को गंदा नहीं कर सकती। दिलजीत ने अपना जो वीडियो पोस्ट किया उसमें दिलजीत दोसांझ प्राइवेज जेट से चंडीगढ़ आते हैं। गाड़ी में बैठकर अपने होटल जाते हैं। वीडियो में दिलजीत काफी स्टाइल में लग रहे हैं।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स
दिलजीत के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा दिलजीत पाजी मैं 12 साल से चंडीगढ़ में आपका इंतजार कर रहा हूं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आप हमेशा ही रॉकस्टार हैं। एक तीसरे यूजर ने कमेंट में दिलजीत को लेजेंड बताया है।
दिलजीत के कॉन्सर्ट पर क्या था विवाद?
स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस और आम जनता के प्रतिनिधियों का कहना था कि चंडीगढ़ के सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में इस तरह के कॉन्सर्ट करने से वहां आसपास रहने वाले लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, ट्रैफिक जाम से लेकर तेज साउंड से होने वाली परेशानी की समस्याओं को झेलना पड़ता है। इसी बात पर दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर आपत्ति जताई थी।
इसी के साथ, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने ऐसे इवेंट्स में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता व्यक्त की थी। वहीं, उन्होंने आयोजकों को 25 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शराब न परोसने के आदेश जारी किए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।