कश्मीर में घूमते दिलजीत दोसांझ को मिल गया डल का स्टार कहवा वाला, वीडियो में कैद हुई मजेदार बातचीत
- दिलजीत दोसांझ कश्मीर में अपनी बोट पर घूम रहे थे तभी उनकी मुलाकात एक कहवा बेचने वाले से हुई। दिलजीत ने उससे मजेदार बातचीत का वीडियो शेयर किया है साथ ही कहवा भी पिया।
दिलजीत दोसांझ इस धरती की जन्नत यानी कश्मीर में हैं। विदेश और भारत में Dil-Luminati टूर करने के बाद वह कुछ सुकून के पल बिताने वहां पहुंचे हैं। दिलजीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कश्मीर की वादियों की सुंदर झलक दिखाई है। साथ में कश्मीर के खाने के भी कुछ वीडियो हैं। एक वीडियो में वह डल लेक में बोट पर हैं और कहवा पी रहे हैं। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।
डल के स्टार से मिले दिलजीत
वीडियो के साथ दिलजीत ने कमेंट किया है, डल लेक स्टार मुश्ताक भाई का कहवा और अदनान भाई का रबाब। वीडियो की शुरुआत में दिलजीत की बोट के पास मुश्ताक भाई अपनी नाव लेकर आते हैं और बोलते हैं, 'गुडमॉर्निंग सर, आप कैसे हैं, कश्मीर में आपका स्वागत है।' दिलजीत उनका शुक्रिया अदा करते हैं। इसके बाद मुश्ताक बोलते हैं, 'मैं डल का स्टार हूं और आप ग्लोबल स्टार दिलजीत हैं।'
दिलजीत ने लिया कहवा का स्वाद
इसके बाद मुश्ताक अपना कहवा दिलजीत को दिखाते हैं और इसकी विशेषताएं बताते हैं। साथ ही बताते हैं कि यह हेल्थ, ब्लड सबके लिए अच्छा है। मुश्ताक बोलते हैं, जिसने मेरा कहवा नहीं पिया उसने कश्मीर का विजिट पूरा नहीं किया। इसके बाद दिलजीत उनसे कम मीठा कहवा लेते हैं। मुश्ताक दिलजीत को कीवी और खजूर भी देते हैं। फिर दिलजीत कहवा पीकर बोलते हैं बहुत अच्छा। मुश्ताक दिलजीत से पूछते है, सर आप अमृतसर में रहते हैं। दिलजीत जवाब देते हैं, मैं सर कहीं नहीं रहता, ऐसे ही घूमता रहता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।