Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdil se shoot shah rukh khan stopped ambulance delhi maidaan actor gajraj rao shared incident

जब 'दिल से' के शूट के वक्त शाहरुख ने रुकवा दी थी एंबुलेंस! गजराज राव ने शेयर किया किस्सा

बॉलीवुड एक्टर गजराज राव ने 'दिल से' की शूटिंग के वक्ते के कुछ किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख ने फिल्म की शूट के वक्त एंबुलेंस को रोक कर भीड़ को कम किया था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 April 2024 10:00 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' में शाहरुख के काम को आज भी याद किया जाता है। मणि रत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रीति जिंटा, मलाइका अरोड़ा, मनीषा कोइराला, संजय मिश्रा, शीबा चड्ढा और गजराज राव जैसे कई स्टार्स ने भी काम किया था। अब इस फिल्म में काम कर चुके गजराज राव ने फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा सुनाया है।

शाहरुख ने रुकवाई एंबुलेंस

गजराज राव ने 'बॉलीवुड बबल' को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की तारीफ करते हुए बताया कि कैसे फिल्म के शूट के दौरान एक सीन में शाहरुख खान ने एंबुलेंस को रोक कर लोगों की भीड़ को पीछे हटाया था। गजराज राव ने बताया कि फिल्म में एक सीन था जिसमें हम दिल्ली की सड़कों पर शाहरुख खान को एंबुलेंस में लेकर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उस सीन के शूट के दौरान लोगों किसी तरह लोगों को पता चल गया कि एंबुलेंस में शाहरुख खान हैं, वो सैंकड़ों की तादाद में एंबुलेंस का पीछा करने लगे।

इसके बाद, शाहरुख खान ने एंबुलेंस रुकवाई और पीछे के गेट पर जाके लोगों से अनुरोध किया। उन्होंने बोला, मैं जरूरी सीन शूट कर रहा हूं, अगर कोई हादसा होगा तो आपको नुकसान होगा और हमारी शूटिंग रुक जाएगी, तो क्या आप ऐसा चाहते हैं? गजराज राव ने बताया कि जैसे ही शाहरुख खान ने ये बोला, कोई जादू हुआ और सारी भीड़ और गाड़ियां मिनटों में पीछे हो गईं।

जब गजराज राव ने शाहरुख को दिया धक्का

गजराज राव ने एक और किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक सीन था जहां उन्हें शाहरुख खान को धक्का देना था। उन्होंने कहा कि रिहर्सल के वक्त मैनें उन्हें दीवार की तरफ जोर से धक्का दे दिया था। रिहर्सल के बाद, मणि रत्नम ने उन्हें आकर कहा कि गजराज ध्यान रखो, शाहरुख को बहुत जोर से धक्का मत दो। हालांकि, इसके बाद शाहरुख उनके पास गए और बोले कि जैसे पहले किया था वैसे ही करना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें