Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid You Know Imtiaz Ali wanted to cast Aishwarya Rai Bachchan instead Alia Bhatt is Highway bollywood news in hindi

Did You Know: हाईवे में ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे इम्तियाज अली, कहा- आलिया जैसी...

  • इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में आलिया ने शानदार एक्टिंग की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के लिए आलिया पहली पसंद नहीं थीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 08:49 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। उनकी फिल्म हाईवे में उनकी एक्टिंग देख हर कोई उनका फैन हो गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए इम्तियाज अली की पहली पसंद आलिया भट्ट नहीं, बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन थीं। इम्तियाज अली ने बताया कि कैसे फिर उन्होंने आलिया को इस फिल्म में कास्ट किया।

आलिया की जगह ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे इम्तियाज 

मिड डे से खास बातचीत में इम्तियाज अली ने बताया कि उन्होंने अपने किरादर की कल्पना एक मैच्यूर महिला के रूप में की थी, ना कि आलिया जैसी यंग लड़की। हालांकि, 'लव शव ते चिकन खुराना' की स्क्रीनिंग पर आलिया से उनकी मुलाकात ने उनका मन बदल दिया।

आलिया से कैसी थी पहली मुलाकात?

इम्तियाज ने कहा कि उस मुलाकात में वो आलिया की गर्मजोशी और इमोशनल डेप्थ देखकर वो मंत्रमुग्ध हो गए थे। इम्तियाज ने कहा, उनकी भावनात्मक बुद्धिमत्ता बहुत ज्यादा है, और मैं उनसे बात करने के लिए खिंचा चला गया।"इम्तियाज अली ने कहा कि आलिया से उनकी बातचीत गहरी होती गई और हमने घर और समाज जैसे मुद्दों पर बात की। उस दौरान इम्तियाज को आलिया की इमोशनल डेप्थ देखकर लगा की हाईवे में वीरा का किरदार उनके सामने खड़ी यंग लड़की द्वारा निभाया जा सकता है। 

फिर क्यों नहीं किया ऐश्वर्या राय को अप्रोच?

इम्तियाज ने कहा कि वो शुरुआत में किसी बड़ी एक्ट्रेस जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट करना चाहते थे। इम्तियाज को लगा था कि ऐश्वर्या बिना मेकअप के इस किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट च्वाइस हैं। हालांकि, आलिया से मुलाकात करने के बाद इम्तियाज ने किसी और को अप्रोच नहीं किया। इम्तियाज ने कहा, "बिना मेकअप के ऐश्वर्या राय अच्छी च्वाइस होती, लेकिन मैनें किसी को अप्रोच नहीं किया।

बता दें, इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे साल 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म में लिब्रेशन, ट्रॉमा और इंसानी रिश्तों की जटिलता को दिखाया गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणदीप हुड्डा नजर आए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें