1993 में आई फिल्म का 2007 में बना था हिंदी रीमेक, लीड में थे अक्षय कुमार, अब आ रहा है तीसरा पार्ट
- 1993 में मलयालम भाषा में एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई थी। 2007 में इसका हिंदी रीमेक बना और अब इसका तीसरा पोर्ट रिलीज होने जा रहा है। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।
साल 2007 में एक साइकोलॉजिकल हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई थी, ये फिल्म 1993 में आई मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कल्ट क्लासिक फिल्म Manichitrathazhu की रीमेक थी। 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 49.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था। क्या आपने इस फिल्म का नाम पहचाना? नहीं! आइए हम आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।
ये है इस फिल्म का नाम
चलिए आपको फिल्म का नाम बताने से पहले एक और हिंट देते हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन और अमीषा पटेल भी थे। अब पहचाना? अब भी नहीं पहचाना! इस फिल्म का नाम ‘भूल भुलैया’ है। साल 2022 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था। पार्ट-2 में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं अब इसका तीसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है।
कब रिलीज होगा ‘भूल भुलैया’ का तीसरा पार्ट?
‘भूल भुलैया 2’ की ही तरह ‘भूल भुलैया 3’ में भी कार्तिक आर्यन ही लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ये फिल्म 1 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी मेन रोल में नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ क्लैश होने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।