Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Sonu Nigam Tweet On Ayodhya Loksabha Election 2024 Singer Clearify

ट्विटर पर सोनू निगम के नाम से कन्फ्यूज हुए फैंस, सच्चाई बताते हुए सिंगर बोले- इस गंदगी की वजह ही छोड़ा था

सोनू निगम के नाम से हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी कन्फ्यूजन हुई कि सिंगर को सामने आकर सब सच बताना पड़ा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 03:23 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा इलेक्शन 2024 के रिजल्ट घोषित होने के बाद सोनू निगम को लेकर हाल ही में एक खबर वायरल होने लगी कि उन्होंने अयोध्या के फैजाबाद से बीजेपी के हारने पर अयोध्यावासियों पर अपना गुस्सा निकाला है। लेकिन अब सोनू ने क्लीयर किया है कि उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया था। इतना ही नहीं सोनू ने इस दौरान यह भी बताया कि आखिर क्यों उन्होंने ट्विटर छोड़ा था।

क्या है मामला

दरअसल, सोनू निगम सिंह नाम के यूजर ने कमेंट किया था कि जिस सरकार ने अयोध्या को नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 साल बाद अयोध्या में राम मंदिर बनवाया और फिर भी उस पार्टी को इतना स्ट्रगल करना पड़ रहा है। अयोध्या के लोगों को शर्म आनी चाहिए। सबको लगा कि यह ट्वीट सिंगर सोनू ने किया है जबकि जिस सोनू ने ट्वीट किया वह वकील है। इस बारे में बात करते हुए सोनू ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है और यही वजह है कि उन्होंने 7 साल पहले ट्विटर छोड़ दिया था।

इसलिए छोड़ा ट्विटर

सोनू ने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि कैसे लोगों ने उस शख्स को मुझे समझा। उन्हें अकाउंट पहले ध्यान से चेक करना था। उसके अकाउंट में लिखा है कि वह बिहार के क्रिमिनल वकील हैं। इसी गंदगी की वजह से मैंने 7 साल पहले ट्विटर छोड़ दिया था। मुझे पॉलिटिकल सेन्सेशनल कमेंट करने का शौक नहीं है और मैं सिर्फ काम पर फोकस करना चाहता हूं, लेकिन यह इन्सीडेंट एक अलार्म है सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि मेरे परिवार की सेफ्टी के लिए भी।'

समाधान निकालेंगे

सोनू ने यह भी बताया कि उनकी टीम ने उस शख्स से भी बात कर ऑनलाइन नाम में कुछ बदलाव करने के लिए बोला है ताकी ऐसी कन्फ्यूजन ना हो बार-बार। उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट से कई लोग मुझे समझते हैं और इससे मेरी ईमेज पर भी असर पड़ रहा है। आशा है कि जल्द ही इसका समाधान निकलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें