Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Shahid Kapoor Replaced Kartik Aaryan Sajid Nadiadwala Vishal Bhardwaj Upcoming Film

विशाल भारद्वाज की फिल्म में शाहिद की एंट्री, कार्तिक आर्यन को किया रिप्लेस?

  • साजिद नाडियाडवाला ने आज एक फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट करेंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ एक फिल्म की अनाउंसमेंट की है। फिल्म की अनाउंसमेंट में साजिद ने फिल्म का टाइटल तो नहीं बताया है, लेकिन फिल्म के स्टार्स की जानकारी जरूर दी है। साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला की अनाउंसमेंट के बाद खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए पहले कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जाना था, लेकिन अब उनकी जगह शाहिद कपूर ने ले ली है।

साजिद नाडियाडवाला ने एक्स हैंडल पर किया ऐलान

साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान अपने एक्स हैंडल पर किया। उन्होंने लिखा- "मैं जीनियस डायरेक्टर और मेरे प्यारे दोस्त विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।" साथ ही, उन्होंने NGEF परिवार में तृप्ति डिमरी के जुड़ने पर खुशी व्यक्त की।  

शाहिद कपूर ने कार्तिक आर्यन को किया रिप्लेस?

माना जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला ने जिस फिल्म की अनाउंसमेंट की है, उस फिल्म का नाम 'अर्जुन उस्तरा' है। इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर ने कार्तिक आर्यन को 'अर्जुन उस्तरा' में रिप्लेस कर दिया है। 

जब कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज होनेवाली थी, उससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म करेंगे। वह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। वहीं, उस फिल्म का नाम 'अर्जुन उस्तरा' बताया गया था।

कमीने और हैदर जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं विशाल और शाहिद

बता दें, शाहिद कपूर और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की जोड़ी ने पहले साल 2009 में आई फिल्म कमीने और साल 2014 में आई फिल्म हैदर पर साथ काम किया था। यह दोनों ही फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई थीं। अब शाहिद और विशाल भारद्वाज की जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है जिसे लेकर फैंस उत्साहित हैं। 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें