Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Salman Khan Aishwarya Rai Pose Together At Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Know The Truth Behind This Photo

क्या अभिषेक को छोड़ ऐश्वर्या ने सलमान संग दिया अनंत-राधिका की शादी में पोज? जानें धड़ल्ले से वायरल हो रही तस्वीर का सच

  • सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिलेशन आज भी चर्चा का विषय बना रहता है। ब्रेकअप के बाद दोनों ने कभी न किसी फिल्म में एक साथ दिखे न ही किसी इवेंट में एक साथ पोज देते। ऐसे में अब सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की एक तस्वीर चर्चा में बनी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 July 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। 12 जुलाई को अनंत और राधिका ने सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए दूजे के हो गए। इस शादी में इंटरनेशनल VVIP गेस्ट से लेकर बॉलीवुड और देश दुनिया के तमाम बड़े लोगों ने शिरकत की। शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब जो तस्वीर सामने आई है जिसने देखकर सभी को हिला कर हो गए हैं। अभिषेक बच्चन संग अनबन की खबरों के बीच अब सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की एक तस्वीर सामने आई है। दोनोंअनंत-राधिका की शादी में एक साथ पोज देते नजर आए। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल तस्वीर का सच?

सलमान का हाथ थामे नजर आईं ऐश्वर्या

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का रिलेशन आज भी चर्चा का विषय बना रहता है। ब्रेकअप के बाद दोनों ने कभी न किसी फिल्म में एक साथ दिखे न ही किसी इवेंट में एक साथ पोज देते। ऐसे में हाल ही में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही अपनी फैमिली के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे थे। दोनों स्टार्स की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसी बीच दोनों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें ऐश्वर्या, सलमान का हाथ थामे नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा अपने साथ के साथ खड़ी दिख रही हैं।

क्या है वायरल तस्वीर का सच?

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की इस तस्वीर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अरे रुकिए जरा। अगर आपकी भी इस तस्वीर को देखकर खुशी के मारे सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं तो बता दें कि रियल तस्वीर नहीं है, बल्कि AI जनरेटेड फोटो है। इस तस्वीर की हकीकत ये है कि अंबानी के इवेंट में सलमान ने अपनी बहन के साथ पोज दिया था। वहीं, इसी तस्वीर का इस्तेमाल करके इसमें ऐश्वर्या को उनके साथ बगल में जोड़ दिया गया है। ये एक फेक तस्वीर है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर कमेंट कर यूजर्स अपनी खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या संग पैपराजी की इस हरकत पर आया आराध्या को गुस्सा, VIDEO

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें