Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Rashmika Mandanna Become India Highest Paid Actress After Pushpa 2 The Rule Actress Reveal The Truth

रश्मिका मंदाना बनीं भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस? पुष्पा 2 फेम ने बताया सच

रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। वह सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि अब हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में भी छाई हुई हैं। अब एक्ट्रेस की फीस को लेकर हाल ही में नई खबर आई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

रश्मिका मंदाना जल्द ही पुष्पा 2 में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज से पहले खबर आ रही है कि रश्मिका पुष्पा 2 द रूल में काम करने के बाद भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। इस खबर को सुनकर एक्ट्रेस के फैंस खुशी से झूम रहे थे कि अब एक्ट्रेस ने इन अटकलों पर अपना रिएक्शन दिया है।

क्या बोलीं रश्मिका

इस हफ्ते रश्मिका, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की क्लोजिंग सेरेमनी में गई थीं। इसी दौरान इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस पर अपना जवाब दिया कि क्या वह पुष्पा 2 की रिलीज के बाद वह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस होंगी तो रश्मिका ने कहा, 'मैं इस बात से सहमत नहीं हूं क्योंकि ये सच नहीं है।'

पुष्पा 1 के लिए कितनी थी फीस

दरअसल, कई रिपोर्ट्स आ रही थीं कि रश्मिका को फिल्म के लिए 19 करोड़ का पेचेक मिला है जो कि बड़ा अमाउंट है पहले फिल्म के मुकाबले। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के पहले पार्ट के लिए एक्ट्रेस ने 2 करोड़ रुपसे लिए थे।

इसी दौरान रश्मिका ने पुष्पा 2 के प्रमोशन से डायरेक्टर अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार के मिस होने पर कहा कि वे फिल्म के फाइनल एडिट्स में बिजी हैं इसलिए वे इवेंट में नहीं आए।

पुष्पा 2 की बात करें तो इसे मिथरी मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है और सुकुमार ने लिखा है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका के अलावा फाहद फासिल भी लीड रोल में हैं।

वहीं रश्मिका पुष्पा 2 के अलावा कुबेरा में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ धनुष और नागार्जुन लीड रोल में होंगे। वहीं विकी कौशल के साथ वह छावा में भी नजर आएंगी और सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में भी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें