Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Natasa Stankovic and Hardik Pandya Seprated for This Reason

तो इस वजह से हुआ हार्दिक-नताशा का तलाक? करीबी शख्स ने बताया क्यों आने लगी रिश्तों में खटास!

  • स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब उनके एक करीबी शख्स ने बताया है कि वो क्या वजह थी जिसके चलते दोनों के बीच खटास आने लगी थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 08:21 AM
share Share
Follow Us on

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक का अलग होना फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। स्टार क्रिकेटर की निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल पर सबकी नजरें थीं, और फिर एक दिन दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया। अब एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों के बीच बढ़ती दूरियों की वजह हार्दिक पांड्या का ज्यादातर वक्त सिर्फ अपने बारे में सोचना था। कपल के एक करीबी शख्स ने बताया है कि नताशा ने काफी हद तक आपस में संतुलन बिठाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई।

इस वजह से हुआ दोनों का तलाक?

टाइम्स नाऊ ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, "वह उसके लिए बहुत ज्यादा ही दिखावटी था, और बस खुद में ही मस्त रहता था। नताशा के लिए अब इस रिश्ते को बर्दाश्त करना मुश्किल होता जा रहा था। नताशा को एक पॉइंट पर आकर फील हुआ कि उनकी पर्सनैलिटी में काफी अंतर है। उन्होंने आपस में संतुलन बिठाने की कोशिश की लेकिन असहजता बढ़ने लगी। यह एक ऐसी प्रोसेस थी जो कभी खत्म नहीं होती और इसी वजह से कुछ वक्त के बाद थकाने वाले हो गई। नताशा तालमेल नहीं बिठा पा रही थीं, इसलिए उन्होंने एक कदम पीछे हटने का फैसला किया।"

अगस्त्य पर रहेगा दोनों का अधिकार

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक की शादी मई 2020 में हुई थी। कपल ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से फिर एक बार अपने रिश्ते को मुकम्मल किया लेकिन फिर जुलाई 2024 में उनके अलग होने की शॉकिंग खबर सामने आ गई। दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने फैंस को इस फैसले के बारे में बताया था। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक ने बताया कि वो दोनों अपने रास्ते अलग जरूर कर रहे हैं, लेकिन वो अपने बेटे अगस्त्य की को-पेरैंटिंग जारी रखेंगे।

जैस्मिन को डेट कर रहे हैं हार्दिक?

नताशा और हार्दिक द्वारा जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया कि चार सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है। हमने साथ में रहने की हर संभव कोशिश की और नतीजा निकाला कि हम दोनों के लिए यही सबसे ठीक रास्ता होगा। नताशा स्टैनकोविक से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या के अनन्या पांडे और जैस्मिन वालिया को डेट करने की खबरें आती रही हैं। हालांकि इनमें से किसी भी खबर को लेकर सेलेब्रिटीज ने पुष्टि नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें