Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdid emraan Hashmi took a dig at gangster co star Kangana ranauat on award shows

क्या इमरान हाशमी ने गैंगस्टर को-स्टार कंगना रनौत पर कसा तंज? जानें, अवॉर्ड्स पर क्या बोले

  • इमरान हाशमी और कंगना रनौत कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान इमरान ने कंगना के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि अब दोनों के बीच कैसे रिश्ते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 July 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

इमरान हाशमी ने हिंदी सिनेमा को कई एंटरटेनिंग फिल्में दी है। उनका मानना है कि अवॉर्ड शोज अपनी कीमत खो चुके हैं। उन्हें अवॉर्ड्स में जरा भी इंट्रेस्ट नहीं। इस बीच उनकी को-स्टार कंगना रनौत का भी जिक्र आया जिन्हें कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। इमरान ने बताया कि कंगना के साथ उनके रिश्ते ठीक हैं लेकिन वह काफी वक्त से उनसे मिले नहीं। अवॉर्ड की चर्चा चलने पर इमरान ने कुछ ऐसा कहा जिसे कुछ लोग कंगना पर तंज मान रहे हैं।

क्या इमरान ने कसा तंज?

इमरान हाशमी और कंगना रनौत कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इमरान शुभंकर मिश्रा से बातचीत कर रहे थे। वहां कंगना की भी बात हुई। इमरान को याद दिलाया गया कि कंगना को गैंगस्टर फिल्म के सारे अवॉर्ड्स मिल गए थे। बाद में कंगना ही अवॉर्ड शोज की बुराई करने लगीं। इमरान हाशमी ने इस पर बोले, क्योंकि बाद में मिलने बंद हो गए उसके बाद? मुझे याद है, एक बार मुझे भी मिला था पर मैं इसके पीछे का गेम समझ गया। यह डील होती है। आप वहां पहुंचकर डांस कीजिए।

नाचकर लिविंग रूम नहीं सजाना

मैं अवॉर्ड्स को खारिज नहीं कर रहा पर अगर कोई नाचकर अपना लिविंग रूम सजाना चाहता है तो बढ़िया है। पर मैं ऐसे अपनी पीठ नहीं थपथपा सकता कि मैंने बढ़िया परफॉर्मेंस दी क्योंकि यह झूठ होगा। अगर आपने अच्छा किया है तो आपको जीतना चाहिए। अगर डील ही की है तो जीतने का क्या फायदा?

कंगना से कैसे हैं रिलेशंस

इमराने कहा कि इन अवॉर्ड्स की वैल्यू साल दर साल कम हुई है। कंगना से रिलेशन कैसा है, इस पर इमरान बोले, बढ़िया, कॉर्डियल। मुझे वो बहुत पसंद हैं, उन्हें मैं बहुत पसंद हूं। दुर्बाग्य से हम लंबे वक्त से मिले नहीं हैं। हमने साथ में 2015 मं धर्मा फिल्म में साथ में काम किया था। तबसे नहीं मिले। हमने साथ में कई फिल्में की हैं तो हमारी ट्यूनिंग खास है?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें