Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDharmendra Still Feel Guilty About Snapping Young Javed Akhtar Reveal In Angry Young Man Documentry

जब धर्मेंद्र ने जावेद अख्तर के साथ कर दी थी ऐसी हरकत, कहा- आज तक पछतावा कि सबके सामने...

धर्मेंद्र ने सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री सीरीज में अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया है जावेद के साथ। यह उस वक्त की बात है जब जावेद नए-नए इंडस्ट्री में आए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on

जावेद अख्तर और सलीम खान की एंग्री यंग मैन इन दिनों काफी चर्चा में है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में कई स्टार्स ने दोनों राइटर्स को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। अब धर्मेंद्र ने इस दौरान बताया कि कई साल पहले उन्होंने जावेद के साथ कुछ ऐसा किया था जिसे वह आज तक नहीं भूल पाए हैं। इतना ही नहीं उन्हें आज तक उस बात का पछतावा भी है।

जावेद पर भड़के थे धर्मेंद्र

शो में आपको दिखाया जाएगा उस समय के बारे में जब जावेद अपना परिवार छोड़कर मुंबई आए थे असिस्टेंट डायरेक्टर बनने के लिए। इस दौरान वह 1969 में आई फिल्म यकीन में काम कर रहे थे और इसकी शूटिंग के समय ही धर्मेंद्र के साथ उनका वो हादसा हुआ। धर्मेंद्र ने बताया, मैं फिल्म यकीन कर रहा था और एक पतला लड़का मेरे पास डायलॉग्स लेकर आया। वह काफी भोला था और प्यारा भी।

धर्मेंद्र को अफसोस

धर्मेंद्र ने आगे कहा, 'लेकिन डायलॉग के पेज ऑर्डर में नहीं थे और मैंने गुस्से में उन्हें फेक दिया। मैंने उस पर बहुत चिल्लाया और कहा कि पेज ठीक से रखकर आओ। मुझे नहीं पता मैंने ऐसा क्यों किया। बाद में मुझे काफी बुरा लगा कि मैंने क्या किया क्योंकि मैं जानता था कि इंडस्ट्री में कितना स्ट्रगल है।'

इस डॉक्यूमेंट्री में सलीम और जावेद ने भी इसी स्ट्रगल के बारे में बताया है। जावेद ने बताया कि कैसे वह कई दिन तक भूखे रहे और सोने के लिए उनके पास जगह तक नहीं थी। वहीं सलीम ने बताया कि वह एक अच्छे घर से होने के बाद मुंबई में एक आधे कमरे में रहते थे। बता दें कि जावेद और धर्मेंद्र ने साथ में कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है जिसमें फिल्म शोले भी शामिल है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन भी अहम किरदार में थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें