Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDharmendra initially said no to Soldier after knowing bobby deol kills his father in the film said mera beta nahi karega

सोल्जर के एक सीन पर भड़क गए थे धर्मेंद्र, अब्बास-मस्तान से कहा था- मेरा बेटा ये फिल्म नहीं करेगा

  • बॉबी जब इंडस्ट्री में नए थे तो उनके पिता धर्मेंद्र को काफी चिंता थी कि वह कोई गलत फिल्म साइन न कर लें। उनके सोल्जर डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने एक इंट्रेस्टिंग किस्सा सुनाया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 10:17 AM
share Share
Follow Us on

धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल की मूवी सोल्जर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। बॉबी तब नए ही थे। उन्होंने बरसात से डेब्यू किया था और यह उनकी दूसरी फिल्म थी। उनको जब फिल्म ऑफर हुई तो वह झटपट राजी हो गए लेकिन पिता धर्मेंद्र ने स्क्रिप्ट सुनी तो भड़क गए थे। उन्होंने शुरुआत में मना कर दिया था कि उनका बेटा ये फिल्म नहीं करेगा। इसके बाद डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने उन्हें कहानी के ट्विस्ट बताए तब वह राजी हुए।

धर्मेंद्र ने किया मना

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के बाद जब बॉबी इंडस्ट्री में आए तो उनका काफी बज था। उनके लंबे, घुंघराले बाल और स्टाइल एकदम डिफरेंट था। प्रीति जिंटा के साथ उनकी मूवी सोल्जर सुपरहिट थी। अब फिल्ममेकर अब्बास मस्तान ने मूवी से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बात बताई है। रेडियो नशा से बातचीत में अब्बास-मस्तान ने बोले, बॉबी ने एक्साइटमेंट के साथ फिल्म साइन कर ली थी। धर्मेंद्रजी ने हमें घर बुलाया और बोले, 'मेरा बेटा न्यूकमर है, इसकी पहली फिल्म आ चुकी है। आप लोग सोल्जर डायरेक्ट कर रहे हैं लेकिन इसकी कहानी मैं सुनूंगा।' अब्बास, मस्तान ने बताया कि धर्मेंद्र ने पहले मना कर दिया था कि बॉबी यह फिल्म नहीं करेंगे।

बाद में राजी हुए धर्मेंद्र

अब्बास बोले, फिल्म के प्लॉट में कई ट्विस्ट्स और टर्न थे। हमने दलीप ताहिल को उनका पिता दिखाया था, एक सीन में बॉबी आते हैं और उनको गोली मार देते हैं। यह सीन सुनकर धर्मेंद्र अपनी सीट से खड़े हो गए और बोले, मारने वाले रोल मेरा बेटा नहीं करेगा। इसके बाद हमने उनसे दरख्वास्त की कि पूरी कहानी सुनें। हमने कहा, कहानी में अभी ट्विस्ट है। पूरी कहानी सुनने के बाद वह बोले, क्या सुपर्ब फिल्म बनाई है आपने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें