Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDharmendra Enjoys Vacation With First Wife Prakash And Son Sunny Deol Watch This Cute Video

पहली पत्नी प्रकाश और बेटे सनी के साथ वेकेशन पर धर्मेंद्र, एक्टर ने शेयर किए मां-पापा के साथ स्पेशल मोमेंट्स

सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो इतना प्यारा है कि आप भी इसे देखेंगे तो आपके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। आपका भी मन करेगा कि बस अब आप भी वेकेशन पर निकल जाओ।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on

सनी देओल जो सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें कम शेयर करते हैं। अब उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने पापा धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के साथ अपने वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं। इस वीडियो में सनी की पापा और मां के साथ मस्ती दिख रही है। सनी वीडियो में बोलते दिख रहे हैं कि काफी अच्छा लग रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे दुनिया के टॉप पर हूं।

क्या है वीडियो में

दरअसल, सनी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पहाड़ों में एंजॉय कर रहे हैं। कभी वह बर्फ में मां के साथ मस्ती कर रहे हैं। उनकी मां उन पर बर्फ फेंक रही हैं। कभी वह खुद अकेले बर्फ में जलेबी खा रहे हैं। तो कभी वह पापा धर्मेंद्र के साथ बड़े गिलास में कुछ पी रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी।

सनी ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘मेरा मोटिवेशन...मदर नेचर के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करो।’ सनी के इस वीडियो पर भाई बॉबी ने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए हैं। बाकी यूजर्स ने भी इस पर खूब प्यार दिया है।

प्रोफेशनल लाइफ

सनी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2023 में नजर आए थे। अमीषा पटेल और सनी की यह फिल्म पिछले साल की सुपरहिट फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई की थी। अब वह लाहौर 1947 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं।

इसके अलावा सनी फिल्म बॉर्डर 2 में भी दिखेंगे जिसमें दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी होंगे। सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का यह सीक्वल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें