Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhanushs College Look Goes Viral as Tere Ishk Mein Shoots in Delhi

धनुष दिल्ली के इस कॉलेज में कर रहे हैं फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग, सेट से लीक हुई तस्वीरें

  • धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग दिल्ली के कॉलेज में चल रही है। फिल्म के सेट से तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई हैं जिसमें एक्टर को सीन करते हुए देखा जा सकता है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
धनुष दिल्ली के इस कॉलेज में कर रहे हैं फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग, सेट से लीक हुई तस्वीरें

साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरे इश्क में' की झलक देखने के बाद फैंस इस लव स्टोरी का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल दिल्ली में फिल्म की शूटिंग जारी है जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही फिल्म दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में फिल्माई जा रही है। वायरल तस्वीरों में धनुष को भागते हुए देखा जा सकता है।

SRCC कैंपस में छात्रों द्वारा शूट किए गए इन वीडियो और तस्वीरों में धनुष को भीड़ के बीच दौड़ते हुए देखा जा सकता है। कई फैंस ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए हैं। वीडियो को देख कर लग रहा है जैसे धनुष एक कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में हैं। उन्हें ब्लैक और वाइट चेक शर्ट में देखा जा सकता है।

एक अन्य वीडियो में, जिसे एक छात्रा ने 'फैन गर्ल मोमेंट' कहते हुए शेयर किया, धनुष को अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलते और डायरेक्टर के 'एक्शन' कहने पर दौड़ने की तैयारी करते देखा जा सकता है।

आनंद एल राय और धनुष इससे पहले 2013 की फिल्म 'रांझणा' और 2021 की 'अतरंगी रे' में साथ काम कर चुके हैं। 'तेरे इश्क में' को 'रांझणा' की दुनिया से जुड़ा बताते हुए आनंद ने पीटीआई को बताया, "यह 'रांझणा' की दुनिया से है, लेकिन क्या यह 'रांझणा 2' है? नहीं, यह नहीं है। जब मैं 'रांझणा' की दुनिया कहता हूं, तो मेरा मतलब है कि मैं उन भावनाओं पर काम कर रहा हूं जो 'रांझणा' में थीं।"

उन्होंने आगे कहा, "दोनों कहानियां दर्द से भरी हैं, दोनों में गुस्सा और आक्रोश है। लव स्टोरीज की कई लेयर्स होती हैं, यह सिर्फ एक सीधी एक लड़का-लड़की की बात नहीं है। इसलिए मैं कहता हूं कि यह 'रांझणा' की दुनिया से है क्योंकि इसमें दोनों हैं। लेकिन दोनों अलग कहानियां हैं।"

फिल्म में कृति सेनन 'मुक्ति' की भूमिका निभा रही हैं, और यह फिल्म इस साल के अंत तक थिएटर में रिलीज हो सकती है। फिल्म के दो जबरदस्त टीजर सामने आ चुके हैं जिन्हें देखने के बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें