Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhanashree Verma Makes Rare Appearance Said Bahut Emotional Feel Kar Rahi Hu Amid Divorce with Yuzvendra Chahal

Video: धनश्री वर्मा की आंखों से छलके आंसू, बोलीं- बहुत इमोशनल फील कर रही हूं

  • इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा शादी के पांच साल बाद अलग हो रहे हैं। इसी बीच, धनश्री का वीडियो सामने आया है जिसमें वह इमोशनल नजर आ रही हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
Video: धनश्री वर्मा की आंखों से छलके आंसू, बोलीं- बहुत इमोशनल फील कर रही हूं

धनश्री वर्मा का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धनश्री काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। उनकी आंखों से आंसू छलक रहे हैं। जब पपराजी ने उन्हें स्पॉट किया तब उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘बहुत इमोशनल फील कर रही हूं।’ अब सवाल यह उठता है कि धनश्री इमोशनल क्यों हुईं। आइए बताते हैं।

कहां स्पॉट हुईं धनश्री?

बीते दिन, अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही की फिल्म ‘बी हैप्पी’ का प्रीमियर था। ये फिल्म 14 मार्च के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। जब धनश्री वर्मा प्रीमियर पर पहुंची तब वह काफी खुश थीं। हालांकि, जब वह फिल्म देखकर बाहर निकलीं तब उनकी आंखों से आंसू टपक रहे थे। धनश्री ने पपराजी से कहा, ‘बहुत इमोशनल फिल्म थी। काफी इमोशनल फील कर रही हूं।’

18 महीनों से अलग रह रहे हैं चहल और धनश्री

याद दिला दें, इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक ले रहे हैं। पिछले महीने, एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि सुनवाई के दौरान धनश्री और युजवेंद्र ने खुलासा किया कि वे पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उनके बीच ‘कम्पैटिबिलिटी’ नहीं है इसलिए वे तलाक ले रहे हैं। बता दें, दोनों ने पांच साल पहले बड़ी धूमधाम से शादी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें