Dhanashree Verma Loses Cool As Paps Mob Her Ahead Of Divorce Verdict With Yuzvendra Chahal Says What Is This Behaviour तलाक के लिए कोर्ट जाते हुए धनश्री वर्मा को आया गुस्सा, फोटोग्राफर्स को देख बोलीं- क्या बिहेवियर है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhanashree Verma Loses Cool As Paps Mob Her Ahead Of Divorce Verdict With Yuzvendra Chahal Says What Is This Behaviour

तलाक के लिए कोर्ट जाते हुए धनश्री वर्मा को आया गुस्सा, फोटोग्राफर्स को देख बोलीं- क्या बिहेवियर है

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का आज तलाक हो गया है और दोनों को कोर्ट में जाते हुए और वहां से लौटते हुए स्पॉट किया गया। हालांकि दोनों ने मास्क पहना हुआ था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
तलाक के लिए कोर्ट जाते हुए धनश्री वर्मा को आया गुस्सा, फोटोग्राफर्स को देख बोलीं- क्या बिहेवियर है

कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा गुरुवार दोपहर को बांद्रा के फैमिली कोर्ट पहुंचीं। आज धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है। दोनों को कोर्ट जाते हुए स्पॉट किया गया था। कोर्ट जाते हुए धनश्री ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। इस दौरान उनके साथ उनकी मां भी थीं, लेकिन मीडिया की भीड़ से वह परेशान हो हई थीं और गुस्सा भी हो हई थीं।

क्या हुआ था

मीडिया फोटोग्राफर्स धनश्री से सवाल कर रहे थे और इससे धनश्री को जाने में दिक्कत हो रही थी तभी एक फोटोग्राफर का बैलेंस भी बिगड़ गया था और धनश्री फिर चिढ़ते हुए बोलती हैं कि क्या कर रहे हो आप? यह क्या बिहेवियर है?

बता दें कि धनश्री और चहल मे साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। हालांकि खबरों की मानें तो दोनों जून 2022 से अलग रह रहे थे, लेकिन इसके बावजूद दोनों सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज डालते थे सोशल मीडिया पर। वहीं दिसंबर 2024 से फिर दोनों के अलग होने की खबर आई और अब तो दोनों का तलाक हो गया।

धनश्री को किया गया है ट्रोल

जबसे तलाक की खबरें आ रही हैं तबसे धनश्री को काफी ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं। इतना ही नहीं धनश्री को गोल्ड डिगर भी कहा गया था। इस कमेंट पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा था, मैं कई साल से मेहनत करके अपना नाम बना रही हूं। मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझा गया है, लेकिन यह मेरी ताकत है। नेगेटिविटी को आसानी से फैलाया जाता है, लेकिन ताकत चाहिए होती है दूसरों को उठाना। मैं अपने सच पर फोकस कर रही हूं।

चहल का नाम महावाश के साथ

वहीं चहल का नाम कुछ दिनों से आर जे महावाश के साथ भी जुड़ रहा है। दोनों साथ में बहुत टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। वहीं दोनों आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भी साथ नजर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें