Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdhanashree verma Instagram post viral after divorce with yuzvendra chahal God can work all things together for your good

युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच धनश्री का पोस्ट वायरल- याद रखिए आपके पास चॉइस है…

  • युजवेंद्र चहल से तलाक की खबर के बीच धनश्री वर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने ईश्वर पर भरोसा जताया है कि वह जो करेंगे ठीक करेंगे, परेशान होने का कोई फायदा नहीं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
युजवेंद्र चहल से तलाक के बीच धनश्री का पोस्ट वायरल- याद रखिए आपके पास चॉइस है…

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ऑफिशियली एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। 20 फरवरी को दोनों का तलाक फाइनल हो गया। इस बीच धनश्री का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने इस पोस्ट में उन्होंने ईश्वर का गुणगान किया है कि कैसे भगवान सारी परेशानियों को आशीर्वाद में बदल देते हैं। धनश्री के इस पोस्ट से इशारा मिल रहा है कि वह मानती हैं कि ऊपर वाला जो करता है भलाई के लिए करता है।

ये है धनश्री का पोस्ट

धनश्री ने जो पोस्ट लगाया है उसमें लिखा है, 'स्ट्रेस्ड से ब्लेस्ड' आगे लिखा है, 'हैरानी की बात है कि ईश्वर हमारी चिंताओं और परेशानियों को कैसे आशीर्वाद में बदल देते हैं। अगर आप आज किसी वजह से परेशान हैं तो याद रखिए कि आपके पास चॉइस है। या तो आ चिंता करते रहें या सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दें और प्रार्थना करते रहें। आस्था में शक्ति है कि ईश्वर जो भी करेंगे आपकी भलाई के लिए करेंगे।'

धनश्री का पोस्ट

कई दिनों से थे तलाक के चर्चे

धनश्री के इस पोस्ट को लोग उनके तलाक से भी जोड़कर देख रहे हैं। कुछ वक्त पहले से धनश्री और युजवेंद्र ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना बंद कर दिया। इसके बाद से ही उनके तलाक की खबरें आ रही थीं। दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई बांद्रा के फैमिली कोर्ट में 20 फरवरी को तलाक हो गया। धनश्री वहां सुबह 11 बजे के आसपास पहुंची थीं। कोर्ट ने दोनों की काउंसलिंग करवाई जो कि 45 मिनट चली। इसके बाद भी दोनों का फैसला नहीं बदला और आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें