Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDevara Part 1 Review Jr NTR Janhvi Kapoor Chemistry Saif Ali Khan blockbuster as villain

देवरा पार्ट 1 को देख लोग बोले शानदार, विलेन बन छाए सैफ अली खान, जाह्नवी के बारे में क्या बोले लोग

  • जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट 1 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के पहले दिन, पहला शो देखकर आनेवालों ने फिल्म को लेकर अपनी राय दी है। अगर आप फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं जरूर पढ़ें ये सोशल मीडिया रिव्यू।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 10:45 AM
share Share

जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट-1 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म आज यानी 27 सितंबर को ही रिलीज हुई है। यह जाह्नवी कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है। वहीं, सैफ अली खान इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है। इस फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। कुछ लोगों को जहां यह फिल्म बेहद पसंद आई है। वहीं, कई लोगों को फिल्म बहुत ज्यादा पसंद नहीं आई है।

जूनियर एनटीआर की तारीफ

अगर आप सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर की फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन जरूर चेक कर लें। एक एक्स यूजर ने लिखा कि फिल्म का स्टार्ट बेहद शानदार है। वहीं, फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक मजेदार है। एक्स यूजर ने जूनियर एनटीआर के इंट्रोडक्शन सीन की भी तारीफ की है।

 

सैफ अली खान को लेकर क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

सैफ अली खान इस फिल्म में विलेन बने हैं। एक्स यूजर ने सैफ अली खान की एक्टिंग को शानदार बनाया है। उन्होंने लिखा कि सैफ को विलेन के रोल के लिए कम आंका जाता है। उनकी एक्टिंग कभी बर्बाद नहीं होनी चाहिए। वहीं, एक ट्विटर यूजर ने लिखा- फिल्म में एक्शन सीन जोरदार है। एनटीआर ने दमदार एक्शन किया है। सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक बेहतरीन थे। कहानी और बेहतर हो सकती थी, लेकिन इस फिल्म को एक बार तो देखना बनता है।

 

जाह्नवी की एक्टिंग पर क्या बोले?

वहीं, एक एक्स यूजर ने लिखा- देवरा का पहला हिस्सा प्लेटफॉर्म सेट करता है, दूसरा भाग आग लगा देता है। फिल्म के अंत तक आपको एहसास होगा कि आप सिर्फ एक फिल्म नहीं देख रहे हैं, आप एक बड़ी कहानी का हिस्सा हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने फिल्म के फर्स्ट हाफ को एवरेज बताया है। सेकेंड हाफ को खराब बताया है। एनटीआर की एक्टिंग को आग लगाने वाला बताया है। सैफ की एक्टिंग की भी तारीफ की है। वहीं, फिल्म में जाह्नवी कपूर को ठीक-ठाक बताया है।

 

वहीं, एक यूजर ने फिल्म से जाह्नवी कपूर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- तेरा ही जलवा। देवरा जाह्नवी कपूर की पहली तेलुगू फिल्म है। यह वाकई में भारतीय सिनेमा की बेहतरनी एक्ट्रेस हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें