Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDevara Part 1 Day 2 Box Office Collection Junior NTR NTR and Saif Ali Khan Movie Business

Devara Part 1 Day 2 Collection: फर्स्ट वीकेंड में ही निकल जाएगा बजट? गोली की रफ्तार से बढ़ी देवरा की कमाई

  • Devara Part 1 Day 2 Box Office: साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन ही 80 करोड़ से ज्यादा रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान की फिल्म 'देवरा - पार्ट वन' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिर्फ दो दिनों में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जा पहुंचा है। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 82 करोड़ 50 लाख रुपये रहा था।

देवरा पार्ट 1 का दूसरे दिन का कलेक्शन

खबर लिखे जाने तक उपलब्ध डाटा के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की दूसरे दिन की कमाई 40 करोड़ रुपये रही है। इस तरह फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 122 करोड़ 50 लाख रुपये हो चुका है। कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर जिस रफ्तार से यह फिल्म आगे बढ़ रही है उससे लगता है कि बड़ी आसानी से पहले ही वीकेंड में यह फिल्म अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में कदम रख लेगी।

देवरा पार्ट 1 का बजट और कुल कलेक्शन

ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा। हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़े जारी किया जाना बाकी है। अनिरुद्ध रविचंदर के म्यूजिक से सजी इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.2 की रेटिंग मिली है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के जबरदस्त एक्शन सीन दिखाए गए हैं जिन्हें पब्लिक खूब एन्जॉय कर रही है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही यह फिल्म चर्चा में आ गई थी। अब देखना होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।

लंबे वक्त बाद एनटीआर की सोलो रिलीज

बता दें कि साल 2018 के बाद यह पहली बार है जब जूनियर एनटीआर की कोई सोलो मूवी रिलीज हुई है। पूरे छः साल के बाद अपने पसंदीदा स्टार को फॉर्म में देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। इससे पहले वह एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आए थे। खबर है कि RRR के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद अब एनटीआर ने अपनी फीस काफी ज्यादा बढ़ा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें