Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDevara Part 1 Box Office Day 6 Collection Gandhi Jayanti holiday collection 20 crore Saif Ali Janhvi Kapoor and Jr NTR

Devara Box Office Day 6: गांधी जयंती की छुट्टी पर देवरा की कमाई में आया उछाल, जानें अबतक का कलेक्शन

  • जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से प्यार मिल रहा है। आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के छठे दिन कितनी की कमाई?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 07:50 AM
share Share
Follow Us on

जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट 1 सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। फिल्म ने भारत में अबतक 207.85 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कमाई में पहले सोमवार और मंगलवार को थोड़ी कमी आई थी। हालांकि, छठे दिन यानी गांधी जयंती के दिन फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली है। sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को लगभग 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। 

देवरा पार्ट 1 की छठे दिन की कमाई

फिल्म ने 02 अक्टूबर यानी बुधवार को सोमवार और मंगलवार से ज्यादा की कमाई की है। sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन लगभग 20.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं, सोमवार यानी चौथे दिन की बात करें तो फिल्म ने 12.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, पांचवे दिन फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई की थी। 

पहले दिन हुई थी 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई

फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 82.5 करोड़ की कमाई की थी। इसमें तेलुगू भाषा में 73.25 करोड़, हिन्दी भाषा में 7.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 38.2 करोड़ की कमाई की थी और तीसरे दिन 39.9 करोड़ की। 

अगर फिल्म की बात करें तो जाह्नवी कपूर की यह पहली तेलुगू फिल्म है। वहीं, फिल्म में सैफ अली खान खलनायक की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, फिल्म को कोर्टाला सिवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का दमदार एक्शन और शानदार सस्पेंस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अगर इस फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को लगभग 300 करोड़ के बजट में बनाया गया है। गांधी जयंती की छुट्टी वाले दिन फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली थी। अब लोगों की नजरें वीकेंड पर हैं। फिल्म वीकेंड पर कमाई में और तेजी देख सकती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें