Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDevara part 1 box office collection day 3 worldwide Jr NTR Saif Ali Khan Janhvi Kapoor film grosses 304 crore

तीन दिन में 300 करोड़ के पार पहुंचा इस साउथ फिल्म का कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर मचा बवाल

  • सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। तीन दिन में इस साउथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Sep 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सिर्फ भारत के बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म धमाल मचा रही है। अभी फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन ही हुए हैं और 'देवरा पार्ट-1' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी हैं।

भारत में की इतनी कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'देवरा पार्ट-1' ने पहले दिन भारत में 82.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और ये आंकड़ा 38.2 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। वहीं तीसरे दिन इस फिल्म ने 39.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यानी तीन दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 160.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘देवरा पार्ट-1’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 304 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

'देवरा पार्ट-1' में प्रकाश राज ने निभाया अहम रोल

'देवरा पार्ट-1' को डायरेक्टर कोराताला शिवा ने युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में जहां एनटीआर जूनियर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं, वहीं सैफ अली खान विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। इन तीनों के अलावा इस फिल्म में शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और प्रकाश राज का भी अहम रोल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें