Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDevara Part 1 Advance Booking Report Day 1 Jr NTR Janhvi Kapoor Saif Ali Khan Film

धड़ाधड़ बुक हो रही हैं ‘देवरा’ की टिकट्स, Jr NTR की फिल्म को एडवांस बुकिंग में मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स

  • जूनियर एनटीआर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, उनकी फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ 27 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में उनके फैंस उनके पसंदीदा स्टार की फिल्म की टिकट एडवांस में बुक कर रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 09:18 AM
share Share
Follow Us on

जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ का जोरदार क्रेज देखने को मिल रहा है। शिवा कोराताला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर डाली है। सामने आ रहे आंकड़ो की मानें तो ये फिल्म जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग फिल्म बनने सकती है।

एडवांस बुकिंग में बिके इतने टिकट्स

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक एडवांस बुकिंग के जरिए ‘देवरा पार्ट-1’ की 6,50,118 टिकट्स बिकी हैं। इसमें से तेलुगू वर्जन की 6,37,594; हिंदी वर्जन की 10,969; कन्नड़ वर्जन की 95; तमिल वर्जन की 1,444 और मलयालम वर्जन की 16 टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई है।

रिलीज से पहले ही कमा डाले इतने करोड़

फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 25 सितंबर तक 16.67 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तेलुगू वर्जन के जरिए 16.49 करोड़, हिंदी वर्जन के जरिए 15.36 लाख, कन्नड़ वर्जन के जरिए 16,360 रुपये, तमिल वर्जन के जरिए 1.89 लाख और मलयालम वर्जन के जरिए 2,689 रुपये की कमाई की है।

डे 1 बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन

ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि 'देवरा' पहले दिन भारत में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करेगी। वहीं विदेशों में 5 मिलियन डॉलर (42 करोड़ रुपये) की ग्रॉस कमाई करेगी। यदि ट्रेड एनालिस्ट की बात सही साबित होती है तो ‘देवरा’ ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस करेगी। 

ये है जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर

बता दें, साल 2018 में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म 'अरविंदा समेथा' उनके करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग फिल्म है। इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 58 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें