Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDevara Box Office Collection Worldwide Day 5 Jr NTR Film Touches 350 Cr

Devara Box Office: बॉक्स ऑफिस पर देवरा का कमाल, जान लीजिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े

  • Devara Box Office Day 5: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, जानिए इस मूवी ने पिछले पांच दिनों में भारतीय और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में कितनी कमाई कर ली है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 09:40 AM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म का अभी तक का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 350 करोड़ के करीब जा पहुंचा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पिछले 5 दिनों का बिजनेस भी 200 करोड़ के करीब पहुंच गया है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.6 की रेटिंग मिली है। तकरीबन 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान ने निगेटिव रोल प्ले किया है और जाह्नवी कपूर इसमें फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई हैं।

नीचे आता जा रहा फिल्म की कमाई का ग्राफ

फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि ओपनिंग डे पर 82 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस मल्टीस्टारर फिल्म का बिजनेस कमाल का रहा है। हालांकि इसमें मेकर्स के लिए फिक्र करने की बात यह जरूर है कि कमाई का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। ओपनिंग डे की तुलना में आमतौर पर शनिवार और रविवार का कमाई बढ़ जाती है लेकिन देवरा के साथ ऐसा नहीं हुआ। फिल्म को क्रिटिक्स का भी खास प्यार नहीं मिला है।

जानें सोमवार और मंगलवार की कुल कमाई

हालांकि जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन और जाह्नवी कपूर का साउथ सिनेमा में डेब्यू लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहा है। इसके अलावा थिएटर्स में अभी किसी और बड़ी कॉम्पटिटिव फिल्म के नहीं होने का भी देवरा को पूरा फायदा मिल रहा है। बात करें आंकड़ों की तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बीते सोमवार को फिल्म ने 12 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए थे। वहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई 13 करोड़ 40 लाख रुपये रही। खबर लिखे जाने तक बुधवार के लिए 46 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

कितना हुआ देवरा पार्ट 1 का कुल कलेक्शन

इसके साथ ही कमाई का कुल आंकड़ा 187 करोड़ 21 लाख रुपये जा पहुंचा है। मंगलवार तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 340 करोड़ रुपये हो चुका है और अनुमान है कि गुरुवार तक यह 350 करोड़ के करीब पहुंच जाएगा। पब्लिक रिस्पॉन्स की बात करें तो तेलुगू वर्जन के बाद इस फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स हिंदी वर्जन के जरिए ही मिल रहा है। मंगलवार को फिल्म ने तेलुगू वर्जन से जहां 8 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे, वहीं हिंदी वर्जन से इसने 4 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें