Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeepika Padukone Talks About Her School Days at Pariksha Pe Charcha, thanks pm narendra modi

दीपिका पादुकोण ने 'परीक्षा पे चर्चा' में की छात्रों से बातचीत, पीएम नरेंद्र मोदी का किया शुक्रिया

  • दीपिका पादुकोण ने 'परीक्षा पे चर्चा' में छात्रों से बातचीत के दौरान अपने बचपन के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने इस मौके के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का भी शुक्रियादा किया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
दीपिका पादुकोण ने 'परीक्षा पे चर्चा' में की छात्रों से बातचीत, पीएम नरेंद्र मोदी का किया शुक्रिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल हुईं, जहां उन्होंने छात्रों से अपनी स्कूल लाइफ और भावनाओं को व्यक्त करने के महत्व पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपनी बचपन की शरारतों और पढ़ाई में आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। दीपिका ने कहा, “मैं बहुत ही शरारती बच्ची थी। मैं हमेशा सोफों, टेबल्स और कुर्सियों पर चढ़कर कूदती थी। कभी-कभी हम बहुत ज्यादा स्ट्रेस में आ जाते हैं, जैसे कि मैं गणित में बिल्कुल कमजोर थी और आज भी हूं।”

दीपिका ने प्रधानमंत्री मोदी की किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का जिक्र करते हुए कहा, “एक्सप्रेस, नेवर सप्रेस” यानी अपनी भावनाओं को हमेशा व्यक्त करें, दबाएं नहीं। इस चर्चा के दौरान दीपिका ने छात्रों को एक दिलचस्प एक्टिविटी भी करवाई, जिसमें सभी को अपनी एक सबसे बड़ी ताकत पहचानकर उसे लिखने को कहा गया। इसके साथ ही उन्होंने अपने डिप्रेशन के समय के अनुभव भी साझा किए और बताया कि खुद को व्यक्त करना कितना जरूरी है। दीपिका ने इस शानदार मौके के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और सभी छात्रों को उनकी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। इस पूरे एपिसोड को 12 फरवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। एक्ट्रेस को पिछले साल रिलीज हुई फिल्म कल्कि और फाइटर में भी पसंद किया गया था। फिलहाल एक्ट्रेस बेटी दुआ की देखभाल में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने सितंबर में बेटी को जन्म दिया था और अभी अपना मैटरनिटी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें