Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdeepika padukone spotted shooting for singham again director rohit shetty caring for actress during pregnancy

प्रेग्नेंसी में दीपिका पादुकोण का ख्याल रख रहे हैं डायरेक्टर रोहित शेट्टी, बॉडी डबल से करवाए एक्शन सीन

  • दीपिका पादुकोण आज सिंघम 3 के सेट पर पुलिस की वर्दी में एक्शन सीन की शूटिंग करती नज़र आईं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने ऐसे रखा प्रेग्नेंसी की हालत में एक्ट्रेस का ख्याल।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 12:47 PM
share Share
Follow Us on

दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी में आराम करने की बजाय लगातार काम कर रही हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें एक्ट्रेस को पुलिस की वर्दी में शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने पिछले ही महीने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था जिसके बाद से वो लगातार अपने पेंडिग प्रोजेक्ट्स को खत्म करने में लगी हुईं हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का आखिरी पढ़ाव शूटिंग के लिए बाकी है। ऐसे में दीपिका अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर मेकर्स की मुश्किलें कम रही ही हैं।

 

दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी में कर रही हैं फिल्म की शूटिंग

सिंघम अगेन के सेट से वायरल हुईं तस्वीरों में दीपिका पुलिस की वर्दी पहने, आंखों में काला चश्मा लगाये नज़र आ रही हैं। शूटिंग के लिए उन्होंने अपने बेबी बंप को छुपाने की कोशिश की है। लेकिन एक्ट्रेस को बेबी बंप के साथ देखा जा सकता है। इस फिल्म में एक्ट्रेस शक्ति शेट्टी नाम क किरदार में नज़र आयेंगी।

बॉडी डबल से करवाए जा रहे हैं एक्शन सीन

ये तस्वीरें फैन क्लब पर शेयर की गई हैं जहां दीपिका अपने डायरेक्टर रोहित शेट्टी से मिल रहे सुझावों को ध्यान से सुनती नज़र आ रही हैं। बैकग्राउंड में क्रू मेंबर्स और जूनियर आर्टिस्ट को सीन के लिए तैयार देखा जा सकता है। दीपिका ने इस हालत में भी गुंडों के साथ वाला फाइट सीन शूट किया है। साथ ही बड़े एक्शन सीन्स के लिए एक्ट्रेस की बॉडी डबल से काम लिया जा रहा है। इन तस्वीरों में दीपिका को बॉडी डबल को भी कुर्सी पर बैठा देखा जा सकता है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी और उनकी टीम दीपिका की प्रेग्नेंसी का ख्याल रखते हुए एक्ट्रेस की बॉडी डबल से ही भारी एक्शन सीन करवा रहे हैं। एक्ट्रेस को फेशियल एक्सप्रेशन और कुछ छोटे सीन्स के लिए सेट पर मौजूद हैं।

सिंघम अगेन का इंतजार

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग लगभग पूरी होने वाली है। इसके साथ ही आज से एक मेगा डांस नंबर की शूटिंग भी शुरू होने की खबर है। इस महा डांस नंबर में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ नज़र आने वाले हैं। साथ ही रणवीर सिंह और अक्षय कुमार का कैमियो होगा। फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें