दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी हुई 3 महीने की, एक्ट्रेस की सास ने अपने बाल किए डोनेट
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तो अपनी बेटी दुआ को बहुत प्यार करते ही हैं, लेकिन दुआ की दादी ने जो किया वो जानकर तो दोनों एक्टर को उन पर गर्व होगा।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पादुकोण 3 महीने की हो गई हैं। दीपिका और रणवीर की बेटी का जन्म 8 दिसंबर को हुआ था। अब दुआ के 3 महीने होने पर उनकी दादी यानी रणवीर की मां अंजु भवनानी ने ऐसा नेक काम किया है जिसे सुनकर आपको भी उन पर गर्व होगा।
क्या किया रणवीर की मां ने
दरअसल, रणवीर की मां ने दुआ के 3 महीने पूरे होने पर अपने बाल डोनेट किए हैं। फोटोज में आप देखेंगे कि पहली फोटो में रणवीर की मां खड़ी हैं और उनके हाथ में बालों की चोटियां रखी है। इसके बाद सिर्फ चोटियां रखी हैं। इसके बाद अंजु ने अपनी बैक की फोटो शेयर की है। लास्ट में अंजु ने एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, हैप्पी थर्ड मंथ मेरी डार्लिंग दुआ। इस स्पेशल दिन को प्यार और आशा के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। अब क्योंकि हम दुआ के बड़े होने की खुशी सेलिब्रेट कर रहे हैं। आशा है कि ये छोटा एक्ट किसी की लाइफ खुशी से भर दे जो मुश्किल समय से गुजर रहा हो।
दिलजीत के साथ कॉन्सर्ट में दिखीं
बता दें कि दीपिका हाल ही में बेटी के जन्म के बाद बेंगलूरु में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटेंड किया। इस दौरान वह ना सिर्फ दर्शकों के बीच झूमती दिखीं बल्कि वह स्टेज पर भी दिलजीत के साथ स्टेज पर आईं। इसके बाद वह जब मुंबई वापस आईं तब वह एयरपोर्ट पर बेटी के साथ नजर आई थीं।
प्रोफेशनल लाइफ
दीपिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट सिंघम अगेन में नजर आई थीं। फिल्म में उनका कैमियो था। अभी उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह फिलहाल ब्रेक पर हैं। वहीं रणवीर की बात करें तो वह आदित्य धर के अपकमिंग प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। हालांकि इसका नाम अभी अनाउंस नहीं हुआ है। इसके बाद वह डॉन 3 में नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।