Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeepika Padukone Pregnant Enjoys Embroidery Made this Promise to Fans

प्रेग्नेंसी में यह है दीपिका पादुकोण का फेवरिट पास टाइम? फैंस से कहा- शायद मैं आपके साथ...

  • Deepika Padukone Pregnant: दीपिका पादुकोण इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर बीच-बीच में वह अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करती रहती हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 April 2024 10:48 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली बार मां बनने जा रही हैं। इन दिनों वो अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं और फैंस को इंतजार है बेबी बंप के साथ उनकी पहली झलक पाने का। दीपिका पादुकोण घर पर रहकर सिलाई-कढ़ाई करके खुद को एंटरटेन कर रही हैं और साथ ही एक नई तरह की आर्ट पर भी हाथ साफ कर रही हैं। एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपने फैंस को इसकी झलक दी और साथ ही साथ यह भी वादा किया कि शायद वो इसे पूरा करके भी दिखाएंगी।

प्रेग्नेंसी पीरियड में क्या कर रही हैं दीपिका?

दीपिका पादुकोण ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि वो कढ़ाई करके कई सारे गुलाब के फूल बनाने की कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "शायद मैं इसका कंप्लीट वर्जन भी शेयर कर पाऊंगी।" कुछ ही मिनटों में यह पोस्ट वायरल हो गई और सोशल मीडिया पर तारीफों की झड़ी लग गई। एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, “वो अपनी जिंदगी का बेस्ट फेज एन्जॉय कर रही हैं। मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं टैलेंटेड मम्मा।”

ऐसा है कमेंट बॉक्स में फैंस का रिएक्शन

फैन ने लिखा, "प्रेग्नेंसी पीरियड में एक्स्ट्रा कर्रिकुलर एक्टिविटीज करना जारी रखो। यह तुम्हारे और तुम्हारे बच्चे के लिए बहुत अच्छा है।" दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "मेरी फैशन डिजाइनर मॉम।" पोस्ट पर श्वेता बच्चन ने हर्ट इमोजी बनाया है। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह द्वारा क्लिक की हुई तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वो अपनी टैन ब्लैक बैक दिखा रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में नजर आई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें