दीपिका पादुकोण के साथ रोमांस करने वाले एक्टर धैर्य करवा ने चोरी-चुपके की शादी, तस्वीर वायरल
- शकुन बत्रा की फिल्म गहराइयां में दीपिका पादुकोण के पार्टनर के किरदार में नजर आने वाले एक्टर धैर्य ने दुनिया से छुपकर शादी कर ली है। एक्टर की शादी की सभी रस्में जयपुर में पूरी हुई हैं जिसकी एक तस्वीर सामने आई है।
दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'गहराइयां' में उनके पति का किरदार निभाने वाले एक्टर धैर्य करवा ने दुनिया की चोरी से शादी कर ली है। दूल्हा बने हुए एक्टर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्हें अपनी दुल्हन के साथ मंडप के नीचे बैठे देखा जा सकता है। इस तस्वीर में एक्टर आइवरी रंग की शेरवानी में देखा हा सकता है। सिर पर जयपुरी पगड़ी है, माथे पर लाल रंग तिलक है। दूसरी तरफ उनकी पत्नी ने अपने लुक को लाल रंग के लहंगे के साथ पूरा किया। दोनों कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। धैर्य ने अपनी शादी की खबर दुनिया से छुपाकर रखी हुई है। लेकिन दूल्हा बने हुए एक्टर की तस्वीर वायरल हो रहा है।
धैर्या ने अपनी शादी की जानकारी अपने फैंस को अभी तक नहीं दी है और न ही कोई सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। ये गुपचुप शादी परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में जयपुर में पूरी हुई है। अब धैर्य की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं फैंस आधिकारिक पोस्ट का इंतजार का रहे हैं।

बता दें, धैर्य ने विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल' स्ट्राइक से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने कैप्टन सरताज सिंह चंडोक का किरदार निभाया था। शोर्ट फिल्म अमृतसर जंक्शन, रणवीर सिंह की 83, दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां में काम किया है। आखिर बार एक्टर तारा सुतारिया फिल्म अपूर्वा में उनके प्रेमी के किरदार में दिखे थे। ( शेयर की हुई ये तस्वीर फैन पेज से ली गई है)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।