Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeepika Padukone First Appearance After Giving Birth To Daughter Dua In Diljit Dosanjh Concert

मां बनने के बाद पहली बार नजर आईं दीपिका पादुकोण, दिलजीत के कॉन्सर्ट में झूमती दिखीं

दीपिका पादुकोण शुक्रवार को बेंगलूरु में हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचीं। वह फैंस के साथ दिलजीत का परफॉर्मेंस एंजॉय कर रही थीं। इसके बाद वह स्टेज पर भी दिलजीत के साथ परफॉर्म करती दिखी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 05:46 AM
share Share
Follow Us on

दीपिका पादुकोण बेटी के जन्म के बाद से काम से ब्रेक पर हैं। इस ब्रेक के बीच दीपिका ने शुक्रवार को बेंगलूरु में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटैंड किया। इस दौरान ना सिर्फ दिलजीत ने दीपिका के ब्रांड का प्रमोशन किया बल्कि स्टेज पर दोनों साथ में आए। दिलजीत ने लवर गाना गाया और दीपिका झूमती दिखीं।

दीपिका-दिलजीत साथ

दिलजीत पहले दीपिका के ब्रांड के प्रोडक्ट को हाथ में रखकर फैंस से पूछते हैं कि यह पता है किसका है तो सब दीपिका का नाम लेते हैं। इसके बाद दिलजीत बोलते हैं मैं इससे ही नहाता हूं और फेस धोता हूं तो मेरी खूबसूरती का राज यह है। इसके बाद वह दीपिका को स्टेज पर बुलाते हैं जो स्टेज के पीछे नीचे बैठी हुई दिलजीत की बातों पर हंसती हैं।

दीपिका ने किया परफॉर्म

इसके बाद दोनों लवर गाने पर परफॉर्म करते हैं। वहीं दिलजीत फिर बोलते हैं कि हमने इन्हें बड़े पर्दे में देखा है। कितना प्यारा इन्होंने काम किया है। अपने दम पर जगह बनाई बॉलीवुड में। हमें इन पर फक्र होना चाहिए, मुझे फक्र है।

दिलजीत ने इस मोमेंट का वीडियो शेयर कर लिखा, 'क्वीन दीपिका पादुकोण, दिललुमिनाती टूट इन बेंगलूरु।' इस पर दीपिका ने कमेंट किया, 'थैंक्यू इन यादों के लिए।'

प्रोफेशनल लाइफ

दीपिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आई थीं। इसके बाद सिंघम अगेन में उनका कैमियो था। फिलहाल वह बेबी के होने के बाद ब्रेक पर हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी अपडेट नहीं है।

दीपिका और रणवीर इसी साल 8 सितंबर को बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं। दोनों ने बेटी का नाम दुआ रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें