एसएन सुब्रह्मण्यन ने कहा- एक हफ्ते में 90 घंटे काम करें, दीपिका बोलीं- 'ऊंचे पदों पर बैठे लोगों...'
- L&T के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एसएन सुब्रह्मण्यन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके बयान की आलोचना की है।
दीपिका पादुकोण, एल एंड टी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन पर भड़क गईं। दरअसल, एसएन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। सिर्फ वीक डेज पर ही नहीं, रविवार के दिन भी काम पर आना चाहिए। ऐसे में दीपिका ने सोशल मीडिया पर एसएन सुब्रह्मण्यन को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
एसएन सुब्रह्मण्यन का पूरा बयान
रेडिट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एसएन सुब्रह्मण्यन ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे अपने कर्मचारियों से ज्यादा काम नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार के दिन काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपसे रविवार के दिन काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी क्योंकि मैं खुद रविवार के दिन काम करता हूं। आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? आपकी पत्नी आपको कितनी देर तक निहार सकती है? चलो, ऑफिस जाओ और काम शुरू करो।"
दीपिका पादुकोण ने जवाब
दीपिका ने एल एंड टी के चेयरमैन पर निशाना साधते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया है। दीपिका ने पत्रकार फैज डिसूजा का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है, “ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह का बयान सुनना चौंका देने वाला है। मेंटल हेल्थ मायने रखता है।”
कौन हैं एसएन सुब्रह्मण्यन?
एल एंड टी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। एसएन सुब्रह्मण्यन, एल एंड टी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। एल एंड टी वेबसाइट के मुताबिक, एसएन सुब्रह्मण्यन के नेतृत्व में कंपनी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, अटल सेतु, अयोध्या राम मंदिर आदि कई सफल परियोजनाओं को अंजाम दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।