Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeepika Padukone Cocktail Sequel in Making Shahid Kapoor to Replace Saif Ali Khan Stree Makers

12 साल पहले आई दीपिका की इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, लीड रोल में नजर आएगा ये एक्टर

  • साल 2012 में दीपिका पादुकोण की आई फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। हालांकि, सीक्वल में मेन स्टार कास्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दीपिका की इस सीक्वल में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

साल 2012 में दीपिका पादुकोण की फिल्म कॉकटेल आई थी। 12 साल पहले बनी इस फिल्म का अब सीक्वल आनेवाला है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ सैफ अली खान और डायना पेंटी भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। हालांकि, इस फिल्म का सीक्वल नई स्टार कास्ट के साथ बनेगा। कॉकटेल 2 में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद ने अभी फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन मौखिक तौर पर उन्होंने फिल्म को कमिटमेंट दी है।

साल 2025 में शुरू होगा कॉकटेल 2 का प्रोडक्शन

Peepingmoon.com के मुताबिक, स्त्री बनाने वाली मैडॉक फिल्म्स कंपनी कॉकटेल 2 बनाएगी। वहीं, इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे होमी अदजानिया। बता दें, होमी अदजानिया ने साल 2012 में आई कॉकटेल को भी डायरेक्ट किया था। इस फिल्म का प्रोडक्शन साल 2025 में शुरू हो सकता है।

शाहिद को पसंद आई है कॉकटेल 2 की कहानी

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पीपिंगमून को बताया कि दिनेश विजान और होमी अदजानिया सालों से कॉकटेल 2 पर काम करने का प्लान कर रहे हैं और अब उन्होंने इस फिल्म की स्टोरीलाइन बना ली है। शाहिद को कहानी काफी पसंद आई है और वो फिल्म करने के लिए तैयार हो गए हैं। इसी के साथ, इंडस्ट्री की यंग हिरोइनों के साथ फिल्म के लिए बातचीत चल रही है।

क्या होगा कॉकटेल 2 का प्लॉट

कॉकटेल 2 एक अर्बन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें दोस्ती और प्यार के उलझे हुए रिश्तों पर बात होगी। बता दें, कॉकटेल 2 सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की दूसरी फिल्म होगी जिसका सीक्वल बनेगा। इससे पहले दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म लव आजकल का सीक्वल बना था। लव आजकल 2 में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। शाहिद कपूर विशाल भारद्वाज की एक्शन थ्रिलर फिल्म का शूट पूरा करने के बाद कॉकटेल का शूट शुरू कर सकते हैं। विशाल की फिल्म का प्रोडक्शन दिसंबर के महीने में शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें