पहली बार पैप्स के सामने आई दीपिका-रणवीर की बेटी, दुआ संग मुलाकात के बाद हुआ यह फोटोशूट
- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी की पहली झलक देखने के लिए फैंस बेताब हैं, लेकिन इसी बीच पापाराजी को कपल ने पहली बार अपनी बेटी दुआ पादुकोण से मिलवाया।
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस साल की शुरुआत में माता-पिता बने जब एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया। कपल ने इस नन्ही परी का नाम 'दुआ' रखा और तभी से फैंस इस बच्ची की पहली झलक देखने के लिए बेताब हैं। फैंस को दुआ की तस्वीरें कब देखने मिलेंगी इस सवाल का जवाब तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ही दे सकते हैं, लेकिन इसी बीच बॉलीवुड गलियारों की हर खबर लोगों तक पहुंचाने वाले पापाराजी को पहली बार कपल की बेटी से मिलने का मौका मिला।
पापाराजी की दुआ पादुकोण से मुलाकात
बॉलीवुड के इस पावर कपल ने इस शर्त पर सभी फोटोग्राफर्स को अपनी बेटी से मिलवाया कि वो उसकी तस्वीरें नहीं खींचेंगे। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पापाराजी को अपने घर एक अनौपचारिक मुलाकात के लिए बुलाया था और इसी मौके पर उन्होंने अपनी बेटी दुआ पादुकोण से फोटोग्राफर्स को मिलवाया। पापाराजी ने फोटोग्राफर्स से विनती की कि वो उनकी बच्ची की तस्वीरें ना खींचें, हालांकि उन्होंने साथ में फोटोग्राफर्स के साथ पोज जरूर किया। जहां दीपिका इस मौके पर गाउन पहने थीं तो रणवीर सिंह व्हाइट शर्ट और पैंट पहने नजर आए।
मिनटों में वायरल हो गईं कपल की तस्वीरें
एक तस्वीर में कपल को एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर देखते स्पॉट किया जा सकता है जबकि दूसरी में एक्टर दीपिका को किस करते दिखाई पड़ रहे हैं। तीसरी फोटो में दीपिका अपने पति रणवीर सिंह को किस कर रही हैं और चौथी तस्वीर में दोनों साथ नजर आ रहे हैं। चौथी तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीपिका का वजन पहले की तुलना में डिलीवरी के बाद बढ़ा हुआ है। वहीं आखिरी फोटो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पापाराजी के साथ पोज किया है जिनका एक्साइटमेंट देखने लायक है।
तस्वीरों पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन
पब्लिक के रिएक्शन की बात करें तो एक सोशल मीडिया यूजर ने विरल भयानी की इस पोस्ट पर कमेंट किया, "दीपिका बहुत खूबसूरत है।" वहीं दूसरे ने लिखा- भारतीय सिनेमा जगत की एक ही क्वीन है, दीपिका पादुकोण। एक फैन ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया- फोटो में बच्ची कहीं नजर नहीं आ रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- कॉन्टेंट को इतना एक्सक्लूसिव रखो कि कॉन्टेंट ही ना रहे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- भाई अगर दीपिका मोटी हो सकती है तो हम किस खेत की मूली है, बच्चा पैदा करना आसान नहीं है। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।