Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDaisy Shah On Wedding Rumours With Shiv Thakare Says We Are Close Friends

शिव ठाकरे के साथ शादी करने जा रही हैं सलमान खान की हिरोइन डेजी शाह? कहा- हम दोनों के बीच…

शिव ठाकरे और डेजी शाह साथ में शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आए थे। तबसे दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह आ रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 11:55 AM
share Share
Follow Us on

सलमान खान की फिल्म जय हो से बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने वालीं डेजी शाह का काफी समय से शिव ठाकरे के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। वैसे तो दोनों कई बार इन खबरों को गलत बचा चुके हैं, लेकिन अब कुछ दिनों से शादी की खबरें आ रही हैं। अब इस पर डेजी का रिएक्शन आया है। डेजी ने यह भी बताया कि क्यों ये अफवाह इतनी वायरल हो रही है और इस पर इतना डिस्कशन हो रहा है।

क्यों आती शादी की खबर

डेजी ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'यह पहली बार है जब ये अफवाह शादी तक पहुंची है। शिव और मेरे बीच कुछ नहीं है। हम अच्छे दोस्त हैं। ये सब अफवाह इतनी वायरल हो रही है क्योंकि एक समय था जब मैं इंडस्ट्री में आई थी, सब मेरे लिए नया था और किसी ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे गाइड किया। ऐसे ही जब मैं शिव से पहली बार मिली, उन्होंने कई रिएल्टी शोज किए हैं। मैंने उनसे सलाह ली और जब बात फिल्मों को लेकर होती है तो शिव मुझसे सलाह लेते हैं क्योंकि इसमें मेरा एक्सपीरियंस ज्यादा है।'

शिव के साथ कैसा बॉन्ड

शिव के साथ बॉन्ड को लेकर डेजी ने कहा, 'हमारे बीच इतना अच्छा बॉन्ड इसलिए है क्योंकि हम एक-दूसरे को लेकर बहुत बात करते हैं। जब आप चीजें ज्यादा शेयर करते हैं, लोग सोचने लगते हैं कि आप रिलेशनशिप में हैं।'

अपनी लव लाइफ को लेकर बात करते हुए डेजी ने कहा, 'मुझे लाइफ में धोखा मिला है, लेकिन ऐसा नहीं की शादी के मंडप तक धोखा नहीं मिला है।'

कैसा चाहिए लाइफ पार्टनर

जब डेजी से पूछा गया कि वह कैसा पार्टनर चाहती हैं तो इस पर उन्होंने कहा, 'मैं ऐसी हूं जिसे अटेन्शन चाहिए, लेकिन ऐसा है कि अटेन्शन चाहिए भी और नहीं भी। यह बहुत ही मुश्किल है इसलिए अब तक सिंगल हूं क्योंकि मैं बहुत ही मुश्किल इंसान हूं। खैर छोड़ो रिलेशनशिप में मुझे क्या चाहिए क्या नहीं, पहले मैं खुद को समझ लूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें