Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडCrew Day 10 Box Office Collection Kriti Kareena Tabu Movie Rocking in Indian Cinemas

Crew Day 10: धड़ाधड़ नोट छाप रही करीना की 'क्रू', बॉक्स ऑफिस पर दमदार रहा दूसरा वीकेंड

  • Crew Day 10 Box Office Collection: करीना कपूर खान, कृति सैनन और तब्बू की फिल्म क्रू का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड शानदार रहा है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ भारत में यह फिल्म अभी तक कितनी कमाई कर चुकी है?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 April 2024 05:47 AM
share Share
Follow Us on

कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर लगातार आगे बढ़ रही है। करीना कपूर खान, कृति सैनन और तब्बू स्टारर इस फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई 58 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड भी शानदार रहा है। बीते शुक्रवार को फिल्म ने 3 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए और शनिवार का कमाई उछलकर 5 करोड़ 25 लाख पहुंच गई। रविवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा 5 करोड़ 75 लाख का मार्क टच करने में कामयाब रहा और इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 58 करोड़ 50 लाख रुपये पहुंच चुका है।

लगातार नोट छाप रही फिल्म

एक तरफ यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इसने 100 करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ओपनिंग डे पर भारत में 9 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने 9वें दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। फिल्म की लीड एक्ट्रेस तब्बू ने कमाई के आंकड़े जारी करते हुए अपनी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि फिल्म 104 करोड़ 8 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है।

'शैतान' और 'योद्धा' से टक्कर

महज 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का भारत में सिंगल डे हाइएस्ट कलेक्शन 10 करोड़ 50 लाख रुपये रहा है। राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8 की रेटिंग मिली है और क्रिटिक्स के साथ-साथ पब्लिक ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ की है। माउध पब्लिसिटी का ही फायदा है कि 'योद्धा' और 'शैतान' जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर होने के दौरान भी यह फिल्म बहुत कम वक्त के भीतर लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में कदम रखने में कामयाब रही है।

क्या है फिल्म क्रू की कहानी?

'क्रू' की कहानी की बात करें तो यह फिल्म 3 ऐसी एयर होस्टेस की कहानी सुनाती है जिनकी जिंदगी कुछ खास नहीं चल रही है। वो जिस एयरलाइन में नौकरी करती हैं वो घाटे में चल रही है और उनकी पर्सनल लाइफ भी कुछ खास एक्साइटिंग नहीं है। ये तीनों औरतें एक चोरी को अंजाम देती हैं लेकिन इस बीच क्या ट्विस्ट आते हैं और किस तरह यह चोरी मुकम्मल होती है यही इस फिल्म की कहानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें